बदायूं: महिला वकील से दो युवकों ने की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज

On

बदायूं: क्लाइंट को महिला थाने पर छोड़कर वापस लौट रही अधिवक्ता के साथ दो युवकों ने अश्लीलता की। विरोध करने पर तमंचा दिखाया। अधिवक्ता और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एक कस्बा निवासी महिला ने कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अधिवक्ता हैं। एक फरवरी दोपहर लगभग पौन बजे वह अपनी महिला क्लाइंट के साथ महिला थाने में प्रार्थना पत्र देने गई थीं। थानाध्यक्ष के अनुपस्थित न मिलने पर उन्होंने महिला क्लाइंट को वहीं छोड़ दिया और खुद वापस आ रही थीं। 

बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रानगर में बांके बिहारी मंदिर के पीछे रहने वाले श्याम और जिला रामपुर के थाना कलान क्षेत्र के मोहल्ला शैरा खुर्द निवासी विकास स्कूटी से आए। एसएसपी कार्यालय के पास अंडरपास पर अधिवक्ता को घेर लिया। श्याम ने उनका हाथ पकड़ा और अश्लीलता की। विकास ने मारपीट की। वह घायल हो गईं। अधिवक्ता और उनके उनके बच्चे को घर से उठाकर जान से मारने की धमकी दी। 

अधिवक्ता ने विरोध किया तो आरोप है कि उन दोनों ने अंटी से तमंचा निकाल लिया। शोर सुनकर राहगीर रुक गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। अधिवक्ता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े - Fatehpur News: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे,कई लोग घायल

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

बहराइच: बांस काटने के दौरान दबंगों ने की मारपीट, तीन घायल
हरदोई: कल से शाम से 48 घंटे के लिए बंद रहेंगी शराब की दुकानें, बीयर, ताड़ी और भांग की शाप पर भी रहेगा ताला
मुरादाबाद : शिक्षा विभाग के दावे हवाई, एक माह बाद भी नहीं आईं कक्षा एक और दो की किताबें
बाराबंकी: बेटे को जिताने की खातिर पुनिया भूले पुरानी सियासी दुश्मनी
Barabanki News: बेटे को जिताने की खातिर पुनिया भूले पुरानी सियासी दुश्मनी
Pilibhit Accident: छुट्टा पशु से टकराकर पुलिया से गिरी बाइक, दो लोगों की मौत
मुरादाबाद : अक्षय तृतीया पर सोने की चमक रह सकती है फीकी, सोने के बढ़ते दामों के कारण खरीदारों ने बनाई दूरी