पीलीभीत: दियोरिया क्षेत्र में जेसीबी मशीन लगाकर हो रहा अवैध खनन

On

दियोरिया कलां, पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के गांव बुहिता में धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।सरकार जहां एक तरफ अवैध खनन रोकने को लेकर पूरी तरह अंकुश लगाने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ खनन माफिया अवैध खनन को लेकर नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। गांव बुहिता के उत्तर में देवदत्त के खेत से मिट्टी खनन किया जा रहा है।

राजस्व विभाग की मिलीभगत से बुहिता गांव के दक्षिण नदी के पास गांव के दक्षिण में दिवारी लाल के खेत से मिट्टी निकालकर गांव के पूरब बाग के पास एक प्लाट का पटान किया गया। खनन माफिया पहले दिवारी लाल के खेत से मिट्टी उठाकर फिर उसी परमीशन की आड़ में देवदत्त के खेत से खनन कर राजस्व विभाग को चूना लगाने की फिराक में है। फिलहाल विभाग अवैध खनन को लेकर अंजान बना हुआ है।

यह भी पढ़े - Fatehpur Accident: स्कार्पियों सवार ने बाइक में मारी टक्कर...दो युवकाें की मौत, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार

जिसमें कहीं न कहीं विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। खनन माफिया महीनों से अवैध खनन को अंजाम दे रहा है। लेकिन खनन और राजस्व विभाग लगातार खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने से बच रहा हैं। इसके चलते खनन माफिया सरकारी राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है। पूरे प्रकरण में जिला खनन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गांव में जेसीबी मशीन की परमिशन नहीं है। खनन की जांच कराई जाएगी।

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment