बरेली: रेल भोजनालय में ढंग का खाना मिल जाए तो गनीमत, सूची में शामिल कई भोजन उपलब्ध नहीं

On

बरेली: बरेली जंक्शन पर रेल भोजनालय में ढंग का खाना नहीं मिल रहा है। भोजनालय की सूची में शामिल व्यंजन भी मौजूद नहीं है। करीब चार साल तक बंद रहे जंक्शन स्थित भोजनालय का संचालन पिछले साल दोबारा शुरू किया गया था। भोजनालय का संचालन आईआरसीटीसी करता है और इसका ठेका प्राइवेट एजेंसी को दिया गया है। आईआरसीटीसी ने मेन्यू भी निर्धारित किया गया है लेकिन चुनिंदा खानपान की वस्तुओं को छोड़कर अन्य वस्तुएं मिलती ही नहीं हैं। 

गुरुवार को अमृत विचार की टीम ने भोजनालय का जायजा लिया तो कई व्यंजन मौजूद ही नहीं हैं। काउंटर पर बैठे शख्स से ब्रेड मक्खन-कटलेट, ब्रेड मक्खन-ऑमलेट, अंडाकरी, कचौरी, प्याज पकौड़ा, मसाला डोसा, खिचड़ी, राजमा, छोले कुलचे, मसाला डोसा, वेज बिरयानी, अंडा बिरयानी, चिकन बिरयानी जैसी चीजें मांगीं गईं तो साफ मना कर दिया। मेन्यू में शामिल कई भोजन तो कभी भोजनालय में बने ही नहीं है। इसके अलावा ई-कैटरिंग की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़े - लखनऊ: तेज रफ्तार इनोवा कार ने वैन में मारी टक्कर, ड्राइवर सहित आधा दर्जन घायल

पेंट्रीकार में थालियां देने पर जोर
भोजनालय की ठेका एजेंसी का जोर है कि ज्यादा से ज्यादा थालियों की आपूर्ति पेंट्रीकार के अंदर की जाए। ट्रेन के पेंट्रीकार ठेकेदार की ओर से यात्रियों से ऑर्डर लेकर जंक्शन भोजनालय पर थालियां बुक कर दी जाती हैं। जंक्शन पर ट्रेन आने पर इनकी आपूर्ति कर दी जाती है। इकट्ठी थालियां जाने से भोजनालय ठेकेदार को मुनाफा होता है, क्योंकि इसमें ठेकेदार अपनी मनमर्जी का खाना परोस सकते हैं।

भोजनालय से पकड़े थे अवैध वेंडर
आरपीएफ व वाणिज्य विभाग की संयुक्त निरीक्षण में पिछले दिनों भोजनालय में अवैध वेंडरिंग का खेल भी पकड़ा था और चार अवैध वेंडर पकड़े थे। इसके अलावा भोजनालय में गंदगी मिलने पर जुर्माना वाणिज्य विभाग की तरफ से लगाया गया था।

भोजनालय का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाता है। अगर मेन्यू के मुताबिक व्यंजन यात्रियों को नहीं दिए जा रहे हैं तो इसे चेक कराया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई होगी-आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद।

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

बरेली: जिलाधिकारी ने परखी वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षाकर्मियों को दिए ये निर्देश 
संभल : कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आगरा में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का मिला शव, भीतर का नजारा देख रह गए सन्न
ललितपुर में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लगे एसएपीडी पुलिसकर्मी की मौत
दहेज लोभी पति ने ढाया जुल्म, पत्नी का सिर मुंडवाया और नाजुक अंगों में डाला लाल मिर्च पाउडर
पीलीभीत: अचानक ढह गया श्रमिक का मकान, मलबे में परिवार दबा...महिला की हालत गंभीर
Ayodhya news: मतदान स्थल पर अयोध्या मेयर ने लांघी सीमा, तस्वीर वायरल