फिरोजाबाद: छात्र की मौत के मामले में प्रिंसिपल और शिक्षकों पर FIR... मृतक की मां ने लगाए गंभीर आरोप.

On

फिरोजाबाद: थाना दक्षिण के हिमायूपुर स्थित एक इंटर कॉलेज में छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर प्रधानाचार्य और शिक्षकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना दक्षिण के हुमायूंपुर स्थित हंस वाहिनी इंटर कॉलेज में 9 मार्च को कक्षा दो के छात्र चंद्रकांत पुत्र धनपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर छात्र के परिजन भी कॉलेज पहुंच गए थे। उन्होंने प्रधानाचार्य और शिक्षकों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था। पुलिस ने मृत छात्र चंद्रकांत के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया था। 

यह भी पढ़े - अंबेडकरनगर में भीषण हादसा: पिकअर से टकाई आटो, दो जायरीनों की मौत, सात घायल

इधर, मृतक की मां पपीसा देवी पत्नी धनपाल निवासी नगला पछिया ने थाना दक्षिण में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पुत्र चंद्रकांत की मृत्यु प्रधानाचार्य और शिक्षकों द्वारा फीस न जमा करने के कारण चंद्रकांत में धक्का दे दिया था। जिससे उसके सिर में चोट आ गई। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। 

वहीं कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो उसमें चंद्रकांत पैर पर हाथ रखे हुए हैं। इसकी गहराई से जांच की जाए। पुलिस ने फिलहाल प्रधानाचार्य और कॉलेज के अन्य शिक्षकों के खिलाफ धारा 304 में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment