हरदोई: कल से शाम से 48 घंटे के लिए बंद रहेंगी शराब की दुकानें, बीयर, ताड़ी और भांग की शाप पर भी रहेगा ताला

On

हरदोई। जिले में 13 मई को मतदान होना है। चुनाव प्रचार 11 की शाम 5:00 बजे से बंद हो जाएगा। इसी दिन शाम 6:00 बजे से अंग्रेजी, देशी शराब, बीयर ताड़ी व भांग की दुकानें में भी बंद हो जाएगी। यह दुकानें मतदान होने तक बंद रहेंगी।

जिले में चौथे चरण में चुनाव होना है 13 तारीख को होने वाले मतदान के लिए 11 की शाम चुनाव प्रचार 5:00 बजे से बंद हो जाएगा। चुनाव प्रचार बंद होने के साथ ही शाम 6:00 बजे से देशी, अंग्रेजी शराब, बियर ताड़ी और भांग की दुकाने भी बंद हो जाएंगी। यह दुकान मतदान संपन्न होने तक बंद रहेंगी। मतगणना के दिन 4 जून को भी यह सभी दुकान बंद रहेगी। 

यह भी पढ़े - बरेली: जिलाधिकारी ने परखी वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षाकर्मियों को दिए ये निर्देश 

जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद नें इस नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त करने अन्य वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।इस निर्देश का पूरे जिले में कड़ाई से पालनपुर किया जाएगा। जिलाधिकारी का निर्देश मिलते ही विभाग ने सभी दुकानों पर बंदी की सूचना चश्मा कर दी है। आबकारी विभाग की टीम पूरे जिले में दुकानों का निरीक्षण करेगी।

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment