30 अप्रैल से 9 फेरों के लिए चलेगी यह ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन, देखें Time Table

On

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05047/05048 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन बनारस से 30 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 01 मई से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को 09 फेरों हेतु किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित  14 कोच लगाये जायेंगे। 

05047 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को बनारस से 19.20 बजे प्रस्थान कर भदोही से 08.20 बजे, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 21.़35 बजे, अमेठी से 22.10 बजे, रायबरेली जं. से 23.05 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.05 बजे, बरेली से 04.37 बजे तथा मुरादाबाद से 06.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 09.30 बजे पहुंचेगी। 
 
वापसी यात्रा में 05048 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01 मई से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 18.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 21.10 बजे, बरेली जं0 से 22.35 बजे, दूसरे दिन लखनऊ 02.35 बजे, रायबरेली से 04.00 बजे, अमेठी से  से 04.53 बजे, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 05.35 बजे तथा भदोही से 06.53 बजे छूटकर बनारस 08.10 बजे पहुंचेगी। 
Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment