बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा फैसला : नेशनल कोऑर्डिनेटर और उतराधिकारी पद से हटाए गए आकाश आनंद, बताई ये वजह

On

लखनऊ : Lok Sabha Elections 2024 के तीसरे चरण के मतदान की समाप्ति के साथ ही भारतीय राजनीति में एक बड़ी खबर सामने आ गई है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है। यही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आकाश को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित करते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल आकाश उनके उत्तराधिकारी नहीं होंगे। हालांकि उन्होंने अपने भाई व आकाश के पिता आनंद कुमार को पार्टी में दी गई जिम्मेदारी बरकरार रखी है। बता दें कि इस फैसले से कुछ दिन पहले आकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर में रैली के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर FIR दर्ज हुई थी।.माना जा रहा है कि मायावती का यह फैसला आकाश के इसी कदम का नतीजा है।

क्या लिखा है मायावती ने सोशल मीडिया पर
 
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर लिखा, बीएसपी पार्टी ही नहीं बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर के आत्मसम्मान, स्वाभिमान व सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है। इसके लिए कांशीराम व मैंने पूरी जिंदगी समर्पित की है। उन्होंने आगे लिखा, इसे गति देने के लिए ही नई पीढ़ी तैयार की जा रही है। इसी कारण पार्टी में अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही मैंने आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, लेकिन पार्टी व मूवमेंट के व्यापक हित में आकाश को पूरी तरह मेच्योर होने तक इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है। मायावती ने लिखा, आकाश के पिता आनंद कुमार पार्टी व मूवमेंट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे। बीएसपी नेतृत्व पार्टी हित में व बाबा साहेब डा. अंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।
 
Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव 2024 : किसकी बिगाड़ेगी ताल हाथी की सुस्त चाल?
करछना में इंडिया गठबंधन जनसभा में राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव साझा किया मंच
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज
महासंग्राम बनाम तिलक और तलवार : क्या नेता जी मुस्लिम वोटरों के सहारे खिला पाएंगे कमल
मंत्रियों ने नेतन्याहू को दिया अल्टीमेटम कहा- मांग नहीं मानेंगे तो 8 जून को…
टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में, जानें महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव
मप्र में नर्सिंग घोटाले में जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक 10 लाख रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार