बलिया: यह अनुरोध अन्नदाता सम्मेलन, भाजपा किसान मोर्चा के परिवहन मंत्री ने किया.

On

बलिया : बैरिया स्थित विधानसभा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के तत्वाधान में अन्नदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय एवं उनकी पूरी टीम दिन-रात जुटी थी।

मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, नीम कोटेड यूरिया, साइड हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद आदि योजनाओं के साथ साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रीम प्रोजेक्ट किसान सम्मान निधि पर विस्तार से चर्चा किया।

यह भी पढ़े - डीपीआरओ ने गोसाईगंज के कई मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं की जांच की

कहा कि कैसे देश में करोड़ों किसान परिवार को ₹6000 प्रति वर्ष सीधे उनके खातों में दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील किया कि बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर को विजयी बनाकर एक बार पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाए। सभा को पूर्व जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, गोरक्ष प्रांत की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, किसान नेता विजय सिंह, विधानसभा प्रभारी अनूप चौबे आदि ने संबोधित किया।

जिलाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह के साथ किया। स्वागत में किसान मोर्चा जनपद इकाई टीम के जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला संगठन मंत्री एवं सभी मंडलों के किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष संतोष पांडे ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में किसान मोर्चा के महामंत्री मंगल सिंह, जिला मंत्री अनिल पांडे, जिला कार्य समिति सदस्य ध्वजाधारी सिंह, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष राज नारायण मिश्रा, मंडल अध्यक्ष बैरिया रविंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेमनपुर अखिलेश राय, मंडल अध्यक्ष बेलहरी संजय सिंह, मंडल अध्यक्ष मुरली छपरा शिवनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष छाता राकेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष गडवार विनोद, मंडल अध्यक्ष सोहाव संतोष सिंह, महामंत्री सोहाव संजय सिंह, महामंत्री बेलहरी ज्ञानेंद्र सिंह, किसान नेत्री नीतू सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संचालन किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पशुपतिनाथ ओझा ने किया।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव 2024 : किसकी बिगाड़ेगी ताल हाथी की सुस्त चाल?
करछना में इंडिया गठबंधन जनसभा में राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव साझा किया मंच
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज
महासंग्राम बनाम तिलक और तलवार : क्या नेता जी मुस्लिम वोटरों के सहारे खिला पाएंगे कमल
मंत्रियों ने नेतन्याहू को दिया अल्टीमेटम कहा- मांग नहीं मानेंगे तो 8 जून को…
टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में, जानें महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव
मप्र में नर्सिंग घोटाले में जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक 10 लाख रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार