भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा ने किया नामांकन, दूसरे दिन बलिया संसदीय क्षेत्र से 10 और सलेमपुर के लिए तीन ने लिया पर्चा

On

बलिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में 71 सलेमपुर और 72 बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र लेने और दाखिल करने का कार्य सुरक्षित वातावरण में बुधवार को हुआ। दूसरे दिन बलिया संसदीय क्षेत्र के लिए 10 और सलेमपुर के 03 निर्दलीय या राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र लिया। वहीं, सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के रविंद्र कुशवाहा ने रिटर्निंग ऑफिसर ओजस्वी राज के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व बैरीकेडिंग के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं, जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वेरीकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। पूरे दिन वेरीकेडिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि का क्रम जारी रहा। वहीं, अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा।

यह भी पढ़े - बलिया : छात्रनेता शिप्रांत सिंह पर जानलेवा हमले में वांछित एक और अभियुक्त गिरफ्तार

कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वेटिंग रूम व मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। पर्चा लेने और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है l 11और 12 मई 2024 को शासकीय लोक अवकाश होने के कारण इस दिन नामांकन पत्र लेने व नाम दाखिल करने का कार्य संपादित नहीं होगा। नाम निर्देशनों की जांच 15 मई तक पूर्ण की जाएगी। प्रत्याशी अपने नाम की वापसी 17 मई को कर सकते हैं l

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव 2024 : किसकी बिगाड़ेगी ताल हाथी की सुस्त चाल?
करछना में इंडिया गठबंधन जनसभा में राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव साझा किया मंच
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज
महासंग्राम बनाम तिलक और तलवार : क्या नेता जी मुस्लिम वोटरों के सहारे खिला पाएंगे कमल
मंत्रियों ने नेतन्याहू को दिया अल्टीमेटम कहा- मांग नहीं मानेंगे तो 8 जून को…
टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में, जानें महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव
मप्र में नर्सिंग घोटाले में जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक 10 लाख रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार