25 अप्रैल से होगा इस साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचलन

On

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05301/05302 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन मऊ तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 25 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 10 फेरों के लिये किया जायेगा। इस गाडी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी  का 01, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 06 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर बेल्थरा रोड से 04.44 बजे, भटनी से 05.22 बजे, देवरिया सदर से 05.44 बजे, गोरखपुर से 07.00 बजे, खलीलाबाद से 07.37 बजे, बस्ती से 08.10 बजे, मनकापुर से 09.00 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, बुढ़वल से 10.37 बजे, सीतापुर से 12.23 बजे, बरेली से 15.37 बजे, मुरादाबाद से 17.22 बजे तथा गाजियाबाद से 19.37 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.30 बजे पहुँचेगी।
 
वापसी यात्रा में 05302 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 22.37 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.50 बजे, बरेली से 02.32 बजे, सीतापुर से 06.05 बजे, बुढ़वल से 07.37 बजे, गोंडा से 08.40 बजे, मनकापुर से 09.07 बजे, बस्ती से 10.07 बजे, खलीलाबाद से 10.40 बजे, गोरखपुर से 11.40 बजे, देवरिया सदर से 12.42 बजे, भटनी से 13.07 बजे तथा बेल्थरा रोड से 13.40 बजे छूटकर मऊ 14.30 बजे पहुँचेगी।
Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

ललितपुर में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लगे एसएपीडी पुलिसकर्मी की मौत
दहेज लोभी पति ने ढाया जुल्म, पत्नी का सिर मुंडवाया और नाजुक अंगों में डाला लाल मिर्च पाउडर
पीलीभीत: अचानक ढह गया श्रमिक का मकान, मलबे में परिवार दबा...महिला की हालत गंभीर
Ayodhya news: मतदान स्थल पर अयोध्या मेयर ने लांघी सीमा, तस्वीर वायरल
गोंडा: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार, करण भूषण सिंह ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
हरदोई: भाई की दवा लेने आए युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
मुरादाबाद : बरसात से पहले सीवरेज पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा न होने पर बढ़ेंगी मुश्किलें