आज होगा छपरा-उधना वाया गाजीपुर सिटी, बलिया, बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन

On

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्री जनता की सुविधा हेतु 09116 छपरा-उधना वाया गाजीपुर सिटी, बलिया, बनारस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 26 अप्रैल, 2024 को एक फेरे के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 02 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 

गाड़ी संख्या  09116 छपरा-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 अप्रैल, 2024 को छपरा से रात 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बलिया से 00.32 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.15 बजे, बनारस से 04.17 बजे, प्रयागराज जं. से 06.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 10.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. 13.40 बजे, बीना से  16.35 बजे, रानी कमलापति से 19.35 बजे, इटारसी से 21.40 बजे, तीसरे दिन खंडवा से 00.15 बजे, भुसावल से 02.50 बजे, नंदुरबार से 05.50 बजे, बरडोली से 07.02 बजे तथा चलथान से 07.22 बजे छूटकर उधना 08.00 बजे पहुँचेगी।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

बलिया: यह अनुरोध अन्नदाता सम्मेलन, भाजपा किसान मोर्चा के परिवहन मंत्री ने किया.
भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा ने किया नामांकन, दूसरे दिन बलिया संसदीय क्षेत्र से 10 और सलेमपुर के लिए तीन ने लिया पर्चा
आज का राशिफल, 09 मई, 2024
महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन
Ballia Crime: पांच माह पहले ही एक दूजे के हुए थे लक्की और रमा, बात-बात पर नवविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम
विजय संकल्प नामांकन के लिए बैठक: बलिया में बीजेपी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना
बलिया: इस शुभ मुहूर्त में गठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडे और रमाशंकर राजभर अपना नामांकन करेंगे.