28 अप्रैल से 10 फेरों के लिए होगा इस ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचलन, देखें समयसारिणी

On

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05309/05310 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन मऊ से 28 अप्रैल से 23 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अप्रैल से 24 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 10 फेरों के लिये किया जायेगा। इस गाडी में एलएसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

05309 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 अप्रैल से 23 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को प्रत्येक वृहस्पतिवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर बेल्थरा रोड से 04.44 बजे, भटनी से 05.22 बजे, देवरिया सदर से 05.44 बजे, गोरखपुर से 07.00 बजे, खलीलाबाद से 07.37 बजे, बस्ती से 08.10 बजे, मनकापुर से 09.00 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, बुढ़वल से 10.37 बजे, सीतापुर से 12.23 बजे, बरेली से 15.37 बजे, मुरादाबाद से 17.22 बजे तथा गाजियाबाद से 19.37 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.30 बजे पहुँचेगी।
 
वापसी यात्रा में 05310 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 12.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 13.32 बजे, मुरादाबाद से 14.50 बजे, बरेली से 16.45 बजे, सीतापुर से 19.50 बजे, बुढ़वल से 21.22 बजे, गोंडा से 22.17 बजे, मनकापुर से 22.42 बजे, बस्ती से 23.32 बजे, खलीलाबाद से 23.57 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे, देवरिया सदर से 01.42 बजे, भटनी से 02.02 बजे तथा बेल्थरा रोड से 02.57 बजे छूटकर मऊ 04.00 बजे पहुँचेगी।
Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती स्वाभिमान शौर्य दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई 
सभी प्रत्याशी निर्वाचन व्यय रजिस्टर का अनिवार्य रूप से निरीक्षण/लेखा मिलान कराना करें सुनिश्चित - रिटर्निंग ऑफिसर
अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
भगवान के नाम के उच्चारण का जो फल हैं वह सभी तीर्थों के दर्शन का नहीं: धीरशांत दास
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली
नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता का वेतन रोकने की चेतावनी दी
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट