बलिया में गड़ासी के साथ पतिहंता गिरफ्तार, बोली - पति की हरकत बनीं हत्या का कारण

On

Ballia News : पतिहंता को बलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह सफलता शुक्रवार को व्यासी चौराहा पर मिली। हत्या की आरोपी पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव के बाहर झाड़ी से धारदार हथियार (गड़ासी) भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने महिला अभियुक्त को धारा 302 भादवि तथा 4/25 आर्म्स एक्ट में चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गौरतलब हो कि नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी पार शिवपुर दियर (पांड के डेरा) निवासी 55 वर्षीय दीनदयाल पासवान का दो दिन पहले बुधवार की भोर में अपनी पत्नी हीरामुनी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पहले पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। इसके बाद गुस्साई पत्नी ने धारदार हथियार से पति के गर्दन पर हमला कर दिया। वह लहुलूहान होकर गिर गया, जबकि पत्नी भाग गई। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने दीनदयाल को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से वाराणसी ले जाते समय रास्ते में दीनदयाल की मौत हो गयी।

इस मामले में कोतवाली पुलिस दीनदयाल के भांजा रेवती निवासी सुमित पासवान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पत्नी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। शुक्रवार को उसे सफलता मिल गयी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पत्नी को बयासी चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका पति दीनदयाल आए दिन झगड़ा करके मारता-पीटता था। बुधवार को भी सुबह छह बजे मारपीट करने लगा। उसी दौरान हमने गड़ासी से उसके गले पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार सिंह के अलावा कांस्टेबल रामानुज सिंह, श्वेता तिवारी व सुषमा यादव शामिल रही।

यह भी पढ़े - विजय संकल्प नामांकन के लिए बैठक: बलिया में बीजेपी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment