लोकसभा चुनाव 2024 : जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

On

Ballia News : जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की है। जहां लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके उत्तरदायित्व का सतर्क भी किया। 

अपने उत्तरदायित्व का सतर्कता से करें निर्वहन

यह भी पढ़े - गोरखनाथ मंदिर पहुंचे CM Yogi, जय श्री राम, हर हर महादेव से हुआ स्वागत, बच्चों को दिए चॉकलेट

डीएम ने समस्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मजिस्ट्रेटों को चुनाव से संबंधित जो उनको उत्तरदायित्व दिया गया है, उसका पूरी सतर्कता के साथ निर्वहन करने को कहा। किसी स्तर पर लापरवाही का मामला संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जिले में जोनल और मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में 25 जोनल मजिस्ट्रेट और 182 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई गई। हैंडबुक, बुकलेट के वल्नरेबल मैपिंग और एएमएफ के सभी बिंदुओं को गहनता से अध्ययन करने, अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों का भ्रमण कर रैम्प, शौचालय, भवन, फर्नीचर, प्रकाश और मार्गों संबंधित रिपोर्ट संबंधित विधानसभा के एआर‌ओ को अगले सोमवार (18 मार्च) तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 

बैठक में ये रहे मौजूद

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटा जिला और पुलिस प्रशासन प्रत्येक बिंदु पर गहन चर्चा कर उसे दुरुस्त करने में लगा है। संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं। बुधवार को बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, प्रभारी निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव सहित समस्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद थे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव 2024 : किसकी बिगाड़ेगी ताल हाथी की सुस्त चाल?
करछना में इंडिया गठबंधन जनसभा में राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव साझा किया मंच
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज
महासंग्राम बनाम तिलक और तलवार : क्या नेता जी मुस्लिम वोटरों के सहारे खिला पाएंगे कमल
मंत्रियों ने नेतन्याहू को दिया अल्टीमेटम कहा- मांग नहीं मानेंगे तो 8 जून को…
टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में, जानें महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव
मप्र में नर्सिंग घोटाले में जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक 10 लाख रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार