बलिया बीएसए ने जारी किया कार्यक्रम : 20 मार्च से दो पालियों में होगी परीक्षा, 31 मार्च को आएगा रिजल्ट

On

बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित आठवीं तक के विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम एक बार पुनः संशोधित कर दिया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के तहत बीएसए मनीष कुमार सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ समय-सारिणी निर्गत कर दिया है। इसके मुताबिक, परीक्षा अब 16 मार्च से नहीं, 20 मार्च से शुरू होगी और 27 मार्च तक चलेगी। परीक्षा परिणाम 31 मार्च को जारी किए जाएंगे। एक अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो जायेगी।

बीएसए ने बताया कि, परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली 9.15 बजे से 11.45 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 12.15 बजे से 2.45 बजे तक चलेगी। कक्षा एक की परीक्षा मौखिक होगी। कक्षा दो व तीन में परीक्षा लिखित एवं मौखिक होगी। लिखित व मौखिक परीक्षा में अंकों का अधिभार 50/50 प्रतिशत रखा गया है, जबकि कक्षा चार व पांच की परीक्षा भी लिखित एवं मौखिक होगी।
 
लिखित व मौखिक परीक्षा का अधिभार 70 एवं 30 प्रतिशत रहेगा। कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा लिखित होगी। लिखित वार्षिक परीक्षा 50 अंकों की होगी। इसमें बहुविकल्पीय, अति लघुउत्तरीय, लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। मौखिक परीक्षा की अवधि प्रधानाध्यापक निर्धारित करेंगे। कक्षा पांच की वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन संकुल (न्याय पंचायत) स्तर पर अन्य विद्यालय के अध्यापकों से कराया जाएगा। कक्षा आठ की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर अन्य संकुल के अध्यापकों से कराने के निर्देश परिषद सचिव द्वारा जारी किए गए है। परीक्षाफल के आधार पर छात्र-छात्राओं को 31 मार्च को परीक्षा परिणाम वितरित किया जाएगा। 
Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

बरेली: जिलाधिकारी ने परखी वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षाकर्मियों को दिए ये निर्देश 
संभल : कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आगरा में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का मिला शव, भीतर का नजारा देख रह गए सन्न
ललितपुर में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लगे एसएपीडी पुलिसकर्मी की मौत
दहेज लोभी पति ने ढाया जुल्म, पत्नी का सिर मुंडवाया और नाजुक अंगों में डाला लाल मिर्च पाउडर
पीलीभीत: अचानक ढह गया श्रमिक का मकान, मलबे में परिवार दबा...महिला की हालत गंभीर
Ayodhya news: मतदान स्थल पर अयोध्या मेयर ने लांघी सीमा, तस्वीर वायरल