बलिया जेल में कैदी की हरकत, मोबाइल तोड़ा और सिम निगल लिया, वार्डन को दी जान से मारने की धमकी

On

Ballia News: बलिया जेल में एक कैदी का कारनामा देखने को मिला। जहां आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक बंदी को वार्डवासियों ने मोबाइल पर बात करते पकड़ा तो बंदी ने मोबाइल तोड़कर सिम निगल लिया.

Ballia News: बलिया जेल में एक कैदी का कारनामा देखने को मिला जहां आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक बंदी को वार्डवासियों ने मोबाइल पर बात करते पकड़ा तो बंदी ने मोबाइल तोड़कर सिम निगल लिया. बंदी की हरकत को देख जेलर ने उसके खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी तहरीर में जेलर राजेंद्र सिंह ने बताया कि जेल वार्डर आशीष कुमार (द्वितीय) रविवार की रात ड्यूटी के दौरान मुख्य दीवार पर जा रहा था. इसी बीच एकांत बैरक (पृथक्करण) में बंद सुल्तानपुर के धम्मौर निवासी अनुराग सिंह उर्फ अन्नू सिंह किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था. आशीष ने जेल वार्डर लव सिंह और पंकज सरोज को भी बुलाया।

दोनों की मौजूदगी में जेल वार्डर ने बंदी से मोबाइल मांगा, लेकिन पहले तो देने से इनकार कर दिया. दबाव देने पर बंदी ने मोबाइल तोड़ दिया और सिम निगल लिया. इतना ही नहीं बंदी अन्नू ने जेल वार्डन पर टूटा मोबाइल फेंकते हुए जान से मारने और हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी. आरोप है कि बंदी ने कोर्ट में बयान देकर जेलर और जेल वार्डन को धमकी भी दी है. पुलिस ने जेलर की शिकायत पर कारा अधिनियम की धारा 42 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं जेलर ने पुलिस को बताया है कि अन्नू सिंह को 18 सितंबर 2022 को प्रशासनिक आधार पर जिला जेल गाजीपुर से जिला जेल बलिया स्थानांतरित किया गया है. तहरीर के मुताबिक उसके खिलाफ सुल्तानपुर के अलग-अलग थानों में हत्या व अन्य संगीन अपराधों से जुड़े आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. उसे हत्या के मामले में 10 जनवरी 2023 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

यह भी पढ़े - बलिया : DM-SP ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी
Lucknow: यूपी में 1.46 लाख शिक्षा मित्रों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। शिक्षा मित्रों को मानदेय योगी सरकार...
Unnao News: अपने ही चार मासूम बच्चों की कर दी हत्या… हत्यारोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
बलिया : कमरे का नजारा देख उड़े पत्नी के होश
बलिया के शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांगें
सड़क से सदन तक गूंजी शिक्षकों की आवाज : झड़प और नोकझोंक, हिरासत में लिए गए शिक्षक
बलिया में 14 लाख की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
छात्रा के पत्र पर बलिया डीएम की बड़ी पहल