उन्नाव: रेप के एक संदिग्ध ने जेल में फांसी लगा ली, जिससे जेल विभाग में हड़कंप मच गया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

On

उन्नाव।  दही थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक दुष्कर्म के आरोप में बीते 13 अप्रैल से जिला जेल उन्नाव में बन्द था। शनिवार दोपहर वह बैरक में साथी बंदियों के साथ था। इस दौरान वह लघु शंका करने के बहाने निकाला और पंखे से फांसी के फंदे में झूल कर जान दे दी। बंदी की मौत की सूचना पर जेल महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन जेल प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

बता दें दही थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने बीते 4 मार्च को दही थाना में तहरीर देते हुये बताया कि उसकी भतीजी जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष थी। यूपी बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 12वीं की परीक्षा देने शहर के एक स्कूल में गयी थी, वह लेकिन शाम छह बजे तक वापस नहीं लौटी। 

काफी खोजने के बाद भी जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला तो युवक ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने गांव के ही बृजमोहन यादव के बेटे तेजपाल के साथ युवती को बरामद किया। दर्ज मुकदमे में दुष्कर्म, पॉक्सो की धारा बढ़ाते हुये पुलिस ने आरोपी तेजपाल को बीते 13 अप्रैल को दही थाने से न्यायालय में पेश किया। 

न्यायालय ने उसे जिला जेल उन्नाव भेज दिया। शनिवार दोपहर तेजपाल अपनी बैरिक में था। इसी दौरान लघु शंका करने के बहाने वह निकाला और पंखे में फांसी का फंदा डालकर झूल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। काफी देर तक जब वापस नहीं आया तो साथ के बंदियों ने उसकी खोज शुरू की तो वह पंखे से लटकता मिला। 

यह भी पढ़े - लखनऊ : मिस्त्री की पिटाई के मामले सपा के पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज

इसके बाद जेल प्रशासन को मामले की जानकारी दी। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उसको नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जेल प्रशासन ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

यह भी पढ़े - Barabanki News: आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में धूम मचा रही बाराबंकी की हरी मिर्च, किसानों के लिये साबित हो रही मुनाफे की खेती

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

गोंडा : डिंपल के कार्यक्रम में परिवर्तन, अब सिर्फ 5 किमी के दायरे में होगा रोड शो
बस्ती में आज गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, अखिलेश और मायावती भरेंगे हुंकार
जौनपुर पहुंचे पीएम मोदी, विपक्ष पर साधा निशाना, पूर्वांचल को लेकर किया यह बड़ा ऐलान
लखीमपुर-खीरी: चोरों ने मकान पर बोला धावा, नगदी-जेवर समेत करीब दस लाख रुपये का सामान ले उड़े
अंबेडकरनगर: सड़क हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष और उनका ड्राइवर घायल
यूपी में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल पहुंचाने का आदेश, सड़क पर भीख मांगते बच्चों के लिए जिम्मेदार कौन? 
संभल : कबाड़ के दो गोदामों में लगी आग, 4.50 लाख का नुकसान