- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाज़ियाबाद
- बलिया निवासी एक बीटेक छात्र की हत्या के आरोप में एक पूर्व बीएसएफ जवान और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया
बलिया निवासी एक बीटेक छात्र की हत्या के आरोप में एक पूर्व बीएसएफ जवान और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया गया है।
By Ballia Tak
On
गाजियाबाद/बलिया : बलिया शहर के अधिवक्ता नगर निवासी बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र विपुल वर्मा की हत्या मामले में क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने पूर्व बीएसएफ जवान तथा उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को दोनों को जेल भेज दिया गया। उधर, रविवार को विपुल वर्मा का शव घर पहुंचने के बाद से कोहराम मचा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसीपी वेवसिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि बलिया के अधिवक्ता नगर निवासी विपुल वर्मा (25) की छह साल पहले फेसबुक के जरिये बलिया के ही गांव चौरा गांव निवासी दीप्ति सिंह से दोस्ती हुई थी। दीप्ति बीटेक करने के बाद नोएडा की कंपनी में नौकरी करती थी। दोनों पैरामाउंट सिंफनी सोसाइटी में अलग-अलग फ्लोर पर किराये के प्लैट में रहते थे। पिछले कुछ दिनों से टीप्ति विपुल को नजरअंदाज करने लगी थी।
विपुल को शक था कि दीप्ति किसी दूसरे लड़के के संपर्क में है। शुक्रवार रात को विपुल को जानकारी हुई कि दीप्ति किसी अन्य युवक के साथ नूवी देखने गई है। इस पर दीप्ति के इंतजार में विपुल देर रात तक सोसाइटी के गेट पर खड़ा रहा और जैसे ही वह आई दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट तक हो गई। बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी होते ही दीप्ति के पिता पूर्व बीएसएफ जवान राजेश कुमार सिंह दिल्ली से सोसाइटी पहुंचा और दिल्ली शिफ्ट करने के लिए बेटी का सामान पैक कराने लगा। इसी बीच विपुल अपने दोस्त के साथ दीप्ति सिंह के फ्लैट पर पहुंच गया और राजेश सिंह से उसकी कहासुनी हो गई। इसी बीच, अपनी लाइसेंसी पिस्टल से राजेश ने विपुल पर पांच गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी।
विपुल की हत्या की सूचना मिलते ही शनिवार को परिजन व नाते रिश्तेदार गाजियाबाद पहुंच गये। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव घरवालों को सौंप दिया। रविवार को विपुल का शव घर पहुंचा और दोपहर बाद शहर से सटे गंगा नदी के महावीर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
दीप्ति ने ही फोन करके विपुल को फ्लैट पर बुलाया
पुलिस का कहना है कि पिता के आने के बाद दीप्ति सामान पैक कर रही थी, उसी दौरान उसने विपुल को फोन कर बुलाया था। इसके बाद पिता राजेश ने उसकी हत्या कर दी। एसीपी का कहना है कि दीप्ति ने पिता के कहने पर विपुल को बुलाया या सजिश के तहत कॉल की, इसका पता लगाया जा रहा है। राजेश और उसकी बेटी दीप्ति को गिरफ्तर कर जेल भेज दिया गया है। केस में नामजद राजेश के भतीजे रंजय से भी पूछताछ की जाएगी।
News Source : Hindustan
Edited By: Ballia Tak
खबरें और भी हैं
आ गई हैं दिवाली, लेकर खुशियों का बाहार...
By Ballia Tak
बलिया के तीन उप निरीक्षकों का बढ़ा कद, बनें निरीक्षक
By Ballia Tak
यूपी में दीपावली पर घोषित हुआ एक और सार्वजनिक अवकाश
By Ballia Tak
Latest News
Unnao: दीवाली पर्व आज; शुभ मुहूर्त में होगी पूजा, इन चीजों का भोग लगाकर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न
31 Oct 2024 14:43:38
उन्नाव। दीवाली का त्योहार आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। त्योहार मनाने के लिए लोग बुधवार को पूरे दिन खरीदारी...
स्पेशल स्टोरी
इन 5 जगहों पर मिलेगा नेचर ब्यूटी का मजा
27 Jun 2024 08:00:45
चिलचिलाती गर्मी के बाद अब मानसून आ रहा है. जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी....