ज्यादती हुई तो मतगणना स्थल से बाहर मेरी या डीएम की आएगी लाश: सनातन

On

बलिया। इस बार 2024 लोकसभा चुनाव में जनता ने आशीर्वाद दिया तो सर्टिफिकेट कोई नहीं रोक पायेगा और मेरे साथ वर्ष 2019 की भांति ज्यादती हुई तो मतगणना स्थल के बाहर मेरी या जिलाधिकारी की लाश आएगी। मैं शपथ लेकर आया हूं। यह बातें इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने शनिवार को पहली बार बलिया पहुँचने के बाद समर्थकों द्वारा स्वागत समारोह के दौरान पत्रकारों के समक्ष कही।

कहाकि एनडीए गठबंधन के बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर एवं उनके पिता स्व चंद्रशेखर समाजवादी थे। कहा कि मैं पिछली बार चुनाव जीत चुका था, चुनाव आयोग पर विश्वास किया था। हम आपके जीते हुए प्रत्याशी थे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी। जिसने प्रमाण पत्र बदलवाने का काम किया था। लेकिन इस बार संकल्प लेकर आया हूं कि 2024 में यदि जनता ने चुनाव जिताया तो यहां का प्रशासन या भाजपा का जो भी तंत्र होगा। मेरे सर्टिफिकेट को नहीं रोक पायेगा। अगर ऐसा किया तो मतगणना स्थल के अंदर से सनातन पांडेय या जिलाधिकारी की लाश बाहर आयेगी। दो में एक ही होगा। अगर जनता ने आशीर्वाद नहीं दिया तो लोकतांत्रिक तरीके से सम्मान के साथ हार स्वीकार करते हुए चला जाऊंगा क्योंकि मैं लोकतंत्र में विश्वास करता हूँ कहाकि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी समाजवादी थे।

भारतीय जनता पार्टी के कभी भी नहीं रहे हैं। आपको याद होगा कि जब अटल बिहारी बाजपेई का बहुमत साबित करने का सवाल था, तो पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने उस सरकार को गिराने का काम किया था। जब तक चंद्रशेखर समाजवादी विचारों के रहे हैं तब तक हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने उनको समर्थन देने का काम किया। यही नही हमारे नेता ने उनके न रहने पर भी उनके बेटे नीरज शेखर को अपना बेटा मानकर दो-दो बार सांसद बनाने का काम किया। अब वह भारतीय जनता पार्टी से लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं। अब उनका कुछ भी नहीं बचा है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment