उधना-मुजफ्फरपुर-उधना ग्रीष्मकालीन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन आज बलिया से गुजरेगी, देखें समय सारिणी

On

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09103/09104 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन मुजफ्फरपुर से 30 अप्रैल, 2024 को एक फेरे के लिये किया जायेगा। जबकि 28 अप्रैल, 2024 को उधना से किया गया था। इस गाड़ी में शयनयान के 16 एवं एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे। 

09103 उधना-मुजफ्फरपुर ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 28 अप्रैल, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान कर सूरत से 22.20 बजे, सायन से 22.40 बजे, भरूच से 23.15 बजे, दूसरे दिन 29 अप्रैल, 2024 बडोदरा से 00.40 बजे, गोधरा से 01.55 बजे, रतलाम से 05.10 बजे, उज्जैन से 07.05 बजे, संत हिरदाराम नगर से 10.05 बजे, बीना से  13.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 16.05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 20.00 बजे, प्रयागराज जं0 से 23.50 बजे, तीसरे दिन 30 अप्रैल, 2024  बनारस से 03.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 04.55 बजे, बलिया से 06.02 बजे, छपरा से 07.10 बजे, सोनपुर से 08.02 बजे, हाजीपुर से 08.17 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर से 10.00 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़े - Road Accident in Ballia : ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत


वापसी यात्रा में 09104 मुजफ्फरपुर-उधना ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी मुजफ्फरपुर से 30 अप्रैल, 2024 को 13.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 14.07 बजे, सोनपुर से 14.22 बजे, छपरा से 15.35 बजे, बलिया से 16.34 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.10 बजे, बनारस से 20.05 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं0 से 23.05 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 03.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 06.40 बजे, बीना से  09.30 बजे, संत हिरदाराम नगर से 12.30 बजे, उज्जैन से 15.30 बजे, रतलाम से 17.50 बजे, गोधरा से 20.22 बजे, बडोदरा से 21.50 बजे, भरूच से 23.07 बजे, सयान से 23.42 बजे तथा तीसरे दिन सूरत से 00.10 बजे छूटकर उधना 00.30 बजे पहुँचेगी।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment