बलिया - यूपी और बिहार को जोड़ने वाले पीपा पुल पर पलटा पिकअप, घंटों लोग परेशान

On

बलिया। यूपी और बिहार को जोड़ने वाले बाय-दरौली (बिहार) घाटों के बीच सरयू नदी पर बने पीपा पुल पर रविवार को हादसा हो गया.

बलिया। यूपी और बिहार को जोड़ने वाले बाय-दरौली (बिहार) घाटों के बीच सरयू नदी पर बने पीपा पुल पर रविवार को हादसा हो गया. जहां आलू लदी पिकअप पलट गई, वहीं घंटों यातायात बाधित रहा। जिससे यूपी और बिहार के लोग समय पर अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच सके।

बताया जा रहा है कि एक व्यापारी मनियार से पिकअप पर आलू लादकर गुठनी (बिहार) जा रहा था. लेकिन जैसे ही पिकअप खरीद घाट से पीपा पुल पर चढ़कर दरौली घाट की ओर बढ़ी तो रास्ते में दक्षिणी नाके पर चक्का प्लेट बिखर जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमें लदी आलू की बोरियां नदी में गिर गईं।

गनीमत रही कि पिकअप नीचे नहीं गिरी, नहीं तो उसके क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ उस पर सवार लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती। उधर, पिकअप पलटते ही बड़ी संख्या में राहगीर व घाट पर रहने वाले लोग मौके पर पहुंच गये और यातायात ठप हो गया. घंटों की मशक्कत के बाद पिकअप को सीधा कर दरौली घाट ले जाया गया, जहां से वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी
UP News : कानपुर में हुए टीचर राजेश गौतम हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। राजेश का एक्सीडेंट नहीं, बल्कि...
हर दिल में उतरी उप डाकपाल के सम्मान में बलिया डाक अधीक्षक की ये पंक्तियां
बलिया : थाने पहुंची किशोरी बोली - 'मेरा अपहरण नहीं हुआ था, मैं...'
विदाई के वक्त प्रेमिका को देख सकपका गया दूल्हा, सच सामने आते ही दुल्हन ने लिया बड़ा फैसला
आज का राशिफल। 2 दिसंबर, 2023
हेट स्पीच के खिलाफ
यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी