विंड मिल : नन्हीं उम्र में चमकी राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की पुत्री रान्या की वैज्ञानिक सोच.... बलिया के इस अस्पताल को मिला लाभ....

On

बलिया : राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की पुत्री रान्या शेखर ने अपनी वैज्ञानिक सोच से सबको चौका दिया है। नन्हीं उम्र में रान्या ने विंड मिल का जो मॉडल तैयार किया है, वह बहुत ही उम्दा है। अपने खर्च से बनाये गये विंड मिल को रान्या ने जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी में स्थापित कर अस्पताल को सौर उर्जा की सुविधा प्रदान किया है। रान्या की इस सोच को माता-पिता तथा दादा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की यश और कीर्ति को और क्षितिज पर ले जाने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है। 

Ranya Shekhar

यह भी पढ़े - बलिया : पत्नी की विदाई कराने गया था युवक, ससुराल के बगल में फंदे से लटका मिला शव

रान्या शेखर मंगलवार को अपनी मां डॉ. सुषमा शेखर के साथ जननायक चंद्रशेखर अस्पताल पहुंची और विंड मिल स्थापित कराया। रान्या ने सूर्य से उर्जा प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल और हवा से बिजली प्राप्त करने के लिए एक विशेष विंड मिल को अस्पताल में दिया। नन्हीं उम्र में बड़ी सोच रखने वाली रान्या शेखर का कहना है कि बिजली की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में सभी कार्य कर रहे हैं। उसी दिशा में उसने विंड मिल का मॉडल तैयार किया। बोली, आज बहुत खुश हूं कि खुद से बनाया मेरा विंड मिल अस्पताल में स्थापित हुआ।

इब्राहिमपट्टी पट्टी में स्थापित करने के सवाल पर कहा कि यह दादाजी, पिताजी की धरती है। हास्पिटल दादाजी का सपना था और अब बेहतर तरीके से संचालित हो रहा है। दूरस्थ ग्रामीण इलाके में है, इसलिए इस अस्पताल और स्थान को चयनित किया। कहा कि इस सोलर पैनल और विंड मिल स्थापना खर्च का इंतजाम भी खुद किया।

जननायक अस्पताल के एमडी डॉ. संजय सिंह ने रान्या शेखर को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि इस सुविधा से अस्पताल में बिजली की परेशानी समाप्त हो गई। विंड मिल और सोलर स्थापना के लिए पहुंची रान्या शेखर का डा. संजय सिंह और उनकी टीम ने पुष्पहार और अंगवस्त्रम से भव्य स्वागत किया। विंड मिल स्थापना के समय राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सहित अस्पताल परिवार और पूर्व प्रधान जेपी सिंह, अदालत सिंह, समाजसेवी ध्रुव सिंह, जेपी सिंह, राजेंद्र सिंह, श्रीभगवान यादव,  अमित सिंह,  चिंटू सिंह,  रवि यादव,  आदर्श प्रताप सिंह,  कमलेश सिंह, मिंटू सिंह,  हिमांशु सिंह, अमित गिरि मौजूद रहे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

ललितपुर में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लगे एसएपीडी पुलिसकर्मी की मौत
दहेज लोभी पति ने ढाया जुल्म, पत्नी का सिर मुंडवाया और नाजुक अंगों में डाला लाल मिर्च पाउडर
पीलीभीत: अचानक ढह गया श्रमिक का मकान, मलबे में परिवार दबा...महिला की हालत गंभीर
Ayodhya news: मतदान स्थल पर अयोध्या मेयर ने लांघी सीमा, तस्वीर वायरल
गोंडा: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार, करण भूषण सिंह ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
हरदोई: भाई की दवा लेने आए युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
मुरादाबाद : बरसात से पहले सीवरेज पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा न होने पर बढ़ेंगी मुश्किलें