
डीएवी इंटर कालेज में अगस्त क्रांति कार्यक्रम का शुभारम्भ कर प्रबंधक ने दिये यह संदेश
Ballia News : डीएवी इंटर कॉलेज, बिल्थरारोड में अगस्त क्रांति के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अनूप कुमार हेमकर ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय प्रांगण में स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित किया.
Ballia News : डीएवी इंटर कॉलेज, बिल्थरारोड में अगस्त क्रांति के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अनूप कुमार हेमकर ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय प्रांगण में स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। विद्यालय सभागार में आयोजित संगोष्ठी में छात्र व छात्राओं ने भारत छोड़ो आंदोलन से लगायत स्वतंत्रता आंदोलन पर विचार रखें।
प्रबन्धक अनूप कुमार हेमकर ने आम लोगों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपने को साकार करने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अमर नाथ मौर्य, श्रीकांत यादव, शिव शंकर प्रसाद कुसुमाकर, रत्नेश दूबे, ब्रज भूषण सिंह, मदन यादव आदि मौजूद रहे। संचालन प्रवक्ता अर्चना मौर्य ने किया। कार्यक्रम के अंत में छात्र व छात्राओं ने देश की एकता व अखंडता से जुड़े अमृत काल के पांच प्रण संकल्प लिया।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List