बलिया- पाकिस्तान गई अंजू के ससुराल वालों पर पुलिस का पहरा! ग्रामीण नाखुश

On

Ballia News: सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के बाद अब अंजू के भारत से पाकिस्तान जाने का मामला सुर्खियों में है. राजस्थान के भिवाड़ी से फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गईं अंजू बलिया की बहू हैं।

Ballia News: सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के बाद अब अंजू के भारत से पाकिस्तान जाने का मामला सुर्खियों में है. राजस्थान के भिवाड़ी से फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गईं अंजू बलिया की बहू हैं। अंजू का बलिया कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, खड़गपुरा गांव के लोग अपने गांव की बहू के इस कदम से नाखुश हैं.

दरअसल, राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखत में फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने गई अंजू के पति अरविंद बलिया के रसड़ा तहसील क्षेत्र के खड़गपुरा गांव के रहने वाले हैं. ऐसे में रसड़ा पुलिस ने खरगपुरा गांव के पट्टीदारों, पड़ोसियों और अन्य लोगों से अरविंद और उसके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई. जिसके संबंध में सीओ फहीम कुरेशी का कहना है कि उन्होंने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जांच की है। पता चला कि वे काफी दिनों से यहां नहीं हैं.

अंजू की वजह से खड़गपुरा गांव अब सुर्खियों में आ गया है, लेकिन यहां के लोग अपने गांव की बहू के इस कदम से नाखुश हैं. बलिया के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि अंजू के बारे में पुलिस से जानकारी ली जा रही है. रसड़ा पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरेशी ने बताया कि अरविंद मूल रूप से बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र के परसिया ग्राम सभा के खड़गपुरा का रहने वाला है, लेकिन उसका परिवार राजस्थान में रहता है. अरविंद का जन्म उनके पैतृक गांव में हुआ था और उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है।

उन्होंने बताया कि अरविंद के पिता शिवनाथ भिवाड़ी में काम करते थे और उनका अपने पैतृक गांव से कोई संबंध नहीं था. 2014 के बाद से अरविंद कभी भी अपने पैतृक गांव नहीं गए हैं। अंजू 2014 में केवल एक बार अपने जीजा अनूप की शादी में शामिल होने के लिए अरविंद के साथ खड़गपुरा आई थीं। रिश्ते में अंजू की सास लगने वाली सुभावती ने बताया कि अरविंद के पिता शिवनाथ और मां ललिता देवी की मौत हो चुकी है. और उन्हें अंजू के पाकिस्तान जाने का दुख है.

यह भी पढ़े - बलिया : कमरे का नजारा देख उड़े पत्नी के होश

अंजू के पति अरविंद ने राजस्थान के भिवाड़ी में कहा कि उनकी पत्नी यह कहकर घर से निकली थी कि वह जयपुर जा रही है लेकिन बाद में पता चला कि वह पाकिस्तान में है. खड़गपुरा गांव के एक अन्य व्यक्ति अरविंद ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से अंजू के पाकिस्तान जाने के बारे में पता चला और उन्हें यह जानकर खुशी नहीं हुई कि उनका गांव "गलत कारणों" से खबरों में है। वहीं, अंजू के पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह ने अंजू से प्यार की खबरों को नकारते हुए कहा कि वीजा अवधि खत्म होने के बाद अंजू 20 अगस्त को घर लौटेंगी.

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी
Lucknow: यूपी में 1.46 लाख शिक्षा मित्रों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। शिक्षा मित्रों को मानदेय योगी सरकार...
Unnao News: अपने ही चार मासूम बच्चों की कर दी हत्या… हत्यारोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
बलिया : कमरे का नजारा देख उड़े पत्नी के होश
बलिया के शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांगें
सड़क से सदन तक गूंजी शिक्षकों की आवाज : झड़प और नोकझोंक, हिरासत में लिए गए शिक्षक
बलिया में 14 लाख की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
छात्रा के पत्र पर बलिया डीएम की बड़ी पहल