बलिया पुलिस ने की लग्जरी शराब की तस्करी, तीन युवक गिरफ्तार

On

बलिया समाचार: पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बलिया कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है।

बलिया समाचार: पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बलिया कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने बोलेरो में लदी अवैध शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम व धारा 420, 467, 468 व 471 भादवि के तहत पाबंद कर न्यायालय चालान कर दिया।

बलिया कोतवाली के उपनिरीक्षक रमाशंकर मय फोर्स हरदेव सिंह डेरा पर मामूर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर जनेश्वर मिश्र सेतु के दक्षिणी छोर पर बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान सफेद रंग की बोलेरो को रोका गया। तलाशी में बोलेरो की सीट के नीचे बने बॉक्स से 336 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. प्रत्येक पाउच 180 एमएल का था, जिस पर केवल अंग्रेजी में ऑफिसर चॉइस व्हिस्की, स्कॉच माल्ट और फॉर सेलिन उत्तर प्रदेश लिखा हुआ था।

पुलिस टीम ने बोलेरो सवार मनीष कुमार राय पुत्र राजेश्वर राय (निवासी रामपुर बघेल, थाना देसरी, जिला वैशाली, बिहार), फंटुन साहनी पुत्र जयकिशुन साहनी (निवासी दराबाद, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार) और इंद्रजीत कुमार उर्फ रंजीत राय पुत्र रामजनम राय (निवासी चकजलास, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर बिहार) को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, जब बरामद बोलेरो (जेएच 01यू 1869) को ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो कुछ भी डिस्प्ले नहीं हुआ. फिर चेसिस नंबर MA 1PL2GAK92A70157 से जांच की तो वीरेंद्र कुमार पुत्र रामचंद्र प्रसाद ग्राम नंदकिशोर सिंह हरमऊ रोड रांची और इंजन नं. GA84M44765 प्रदर्शित होना पाया गया। पुलिस टीम में अरुण कुमार, आदित्य नाथ, राजेश मौर्य व पवन चौबे आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर, अलग-अलग पुलिन्दों से बरामद हुआ 6200 रुपया

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी
UP News : कानपुर में हुए टीचर राजेश गौतम हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। राजेश का एक्सीडेंट नहीं, बल्कि...
हर दिल में उतरी उप डाकपाल के सम्मान में बलिया डाक अधीक्षक की ये पंक्तियां
बलिया : थाने पहुंची किशोरी बोली - 'मेरा अपहरण नहीं हुआ था, मैं...'
विदाई के वक्त प्रेमिका को देख सकपका गया दूल्हा, सच सामने आते ही दुल्हन ने लिया बड़ा फैसला
आज का राशिफल। 2 दिसंबर, 2023
हेट स्पीच के खिलाफ
यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी