लोकसभा चुनाव 2024 : सलेमपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ने निकाली जन आशीर्वाद यात्रा, लोगों ने किया स्वागत

On

Ballia News : संसदीय क्षेत्र सलेमपुर से तीसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने पर जन आशीर्वाद यात्रा के साथ मंगलवार को सिकंदरपुर चौराहे पर पहुंचे सांसद प्रत्याशी रवींद्र कुशवाहा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। पूरे लोकसभा क्षेत्र में इन दिनों जन आशीर्वाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें जनता बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर रही है। वर्तमान सांसद रवींद्र कुशवाहा को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची। पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ फूल माला से लादकर भव्य स्वागत किया।

सांसद के स्वागत में पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक भी रहे शामिल

सलेमपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर वर्तमान सांसद रवींद्र कुशवाहा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया गया है। इस दौरान किला फतह कराने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी तन मन से जुट गए हैं। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, नवानगर ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश सिंह के नेतृत्व में मालदा चट्टी से ही कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और इस बार भी जीत दिलाने की जनता से अपील की।

यह भी पढ़े - जूता कारोबारियों के यहां अकूत दौलत देखकर IT अफसर भी हैरान : 40 करोड़ कैश मिला, गिनती अभी पूरी नहीं

लोक सभा चुनाव 2024 में फिर बनेगी मोदी की सरकार

सांसद का काफिला जैसे ही मालदा पहुंचा वहां से लेकर बस स्टेशन चौराहे तक जगह-जगह मौजूद पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से अपने चहेते उम्मीदवार को लाद दिया और जोरदार स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत नजर आए भाजपा से तीसरी बार प्रत्याशी बने सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बार भी केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनना तय है। कहा कि जो विकास का दौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है वह निरंतर जारी रहेगा।

इन लोगों ने किया स्वागत

इस दौरान उन्होंने समूचे संसदीय क्षेत्र के लोगों का आभार प्रकट किया। स्वागत करने वालों में डॉक्टर विजय रंजन गुप्ता, सुनील सिंह, गणेश सोनी, डॉक्टर उमेश चंद, मंजय राय, देवेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, मनोज सिंह, चंदन राय, अजय सिंह, बच्चा सिंह, डब्लू गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव 2024 : किसकी बिगाड़ेगी ताल हाथी की सुस्त चाल?
करछना में इंडिया गठबंधन जनसभा में राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव साझा किया मंच
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज
महासंग्राम बनाम तिलक और तलवार : क्या नेता जी मुस्लिम वोटरों के सहारे खिला पाएंगे कमल
मंत्रियों ने नेतन्याहू को दिया अल्टीमेटम कहा- मांग नहीं मानेंगे तो 8 जून को…
टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में, जानें महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव
मप्र में नर्सिंग घोटाले में जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक 10 लाख रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार