26 अप्रैल से चलेगी छपरा-अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन, देखें समय-सारिणी

On

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा  से 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा अमृतसर से 27 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में जीएसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे। 

05049 छपरा-अमृतसर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 09.55 बजे प्रस्थान कर सीवान से 10.50 बजे, थावे से 11.28 बजे, तमकुही रोड से 12.05 बजे, पडरौना से 12.40 बजे, कप्तानगंज से 13.30 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.22 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.55 बजे, बरेली से 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27 बजे, अम्बाला कैंट से 05.20 बजे, ढंडारी कलां से 06.55 बजे, जलंधर सिटी से 08.10 बजे तथा ब्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05050 अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अमृतसर से 27 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13.17 बजे, जलंधर सिटी से 13.58 बजे, ढंडारी कलां से 15.15 बजे, अम्बाला कैंट से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.38 बजे, सहारनपुर 18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से 04.42 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.15 बजे, खलीलाबाद से 07.50 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे, कप्तानगंज से 09.50 बजे, पडरौना से 10.42 बजे, तमकुही रोड से 11.15 बजे, थावे से 12.05 बजे तथा सीवान से 12.55 बजे छूटकर छपरा 14.00 बजे पहुंचेगी। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

आज का राशिफल, 08 मई, 2024
बलिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने जहुराबाद में किया जनसम्पर्क
विभिन्न तिथियों में बदले रूट पर चलेगी 30 से अधिक ट्रेनें, ये है बड़ी वजह
बलिया: एक शिक्षक का बच्चा अक्षत सिंह, जिसने दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, अपने देश की मदद करने के लिए डॉक्टर बनने की इच्छा रखता है।
बलिया में दुखद घटना: 11 साल के बच्चे ने किया पिता का अंतिम संस्कार, रो पड़ा हर दिल सांड के हमले से एक किसान की मौत हो गई।
Akshaya Tritiya 2024 : आभूषणों की खरीदारी पर बलिया के उन्नति ज्वैलर्स द्वारा दिए जा रहे शानदार सौदों का लाभ उठाएं।
बलिया: घाघरा में डूबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी.