
Ballia News : सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाले दो युवक गिरफ्तार
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिकन्दरपुर पुलिस को सफलता मिली है।
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिकन्दरपुर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय टीम क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबीर खास की सूचना पर प्रियांशु यादव पुत्र तहसीलदार यादव (निवासी : नेमा का टोला, सिकन्दरपुर, बलिया) व अनुराग यादव पुत्र शेषनाथ यादव (निवासी : बहेरी, खेजुरी, बलिया) को सिवानकलां आदर्श इण्टर कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया। इन पर सोशल मीडिया पर अबैध तमंचा लहराने का आरोप है।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर पुलिस ने दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उप निरीक्षक वरुण कुमार राकेश, कां. आनन्द कुमार, केशव विश्वकर्मा, रवीन्द्र कुमार यादव व सुनील निषाद शामिल रहे।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List