Ballia: हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर जिले भर के पत्रकारों का सम्मान किया गया

On

बलिया। जब समाज का व्यक्ति हर जगह थक जाता है, तो अंत में कलमकार की कलम ही उसे न्याय दिलाती है।

बलिया। जब समाज का व्यक्ति हर जगह थक जाता है, तो अंत में कलमकार की कलम ही उसे न्याय दिलाती है। चाहे वह कलमकार हो, पत्रकार के रूप में, लेखक के रूप में, कवि के रूप में, या रचनाकार के रूप में।

उक्त बातें पूर्वांचल के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय ने मंगलवार को पत्रकार वेलफेयर सोसायटी बलिया के तत्वावधान में मीडिया सेंटर आखर में आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं. कहा कि कलम के सिपाही अपनी कलम से समाज को नई दिशा देते हुए समाज की गतिविधियों और तौर-तरीकों पर नजर रखते हैं, उन्हें बेनकाब करते हैं और उनके समाधान के प्रयास भी बताते हैं।

साथ ही जनता की आवाज को अपने अखबारों में प्रमुख स्थान देकर न्याय की उम्मीद छोड़ चुके लोगों को न्याय दिलाने का काम करते हैं। गंगा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं. पत्रकारों को धैर्य से काम लेना होगा और लोगों की आवाज उठानी होगी। वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत ओझा ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र को व्यवसायिक क्षेत्र बनाने से पत्रकारों के सामने चुनौतियां खड़ी हो गई हैं.

पत्रकार न चाहते हुए भी निष्पक्ष पत्रकारिता करने में असहजता महसूस करता है। प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने कहा कि पत्रकारिता में भी गिरावट आई है, लेकिन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर आज भी लोगों का भरोसा है. वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ. फतेह चंद गुप्ता "बेचैन" ने शहीद मंगल पाण्डे की वीरता पर आधारित कविता सुनाकर लोगों की वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जिले भर के अनेक पत्रकारों को कलम व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़े - बलिया : चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

इसमें जनार्दन राय, रमाशंकर तिवारी, फतेह चंद बेचान, विमल पाठक, शशिकांत ओझा, अखिलानंद तिवारी, जितेंद्र उपाध्याय, प्रदीप गुप्ता, श्रवण पाण्डेय, सुनील सेन दादा, अजीत ओझा, डॉ. हरेंद्र नाथ यादव, डॉ. सुरेश चंद प्रमुख थे। अवसर। प्रसाद, हरे राम यादव, इमरान खान, तिलक कुमार, प्रभाकर सिंह, अजय पांडे, धनंजय तिवारी, मुशीर जैदी, राजू दुबे, कुलदीप दुबे, वसीम अंसारी, रमेश चंद्र गुप्ता, गोविंद पाठक, पन्नालाल गुप्ता, धीरज यादव, गणेश जी सिंह, दिग्विजय मिश्रा राजू, रविंद्र पाल मुखिया, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रंजीत सिंह ने किया।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी
UP News : कानपुर में हुए टीचर राजेश गौतम हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। राजेश का एक्सीडेंट नहीं, बल्कि...
हर दिल में उतरी उप डाकपाल के सम्मान में बलिया डाक अधीक्षक की ये पंक्तियां
बलिया : थाने पहुंची किशोरी बोली - 'मेरा अपहरण नहीं हुआ था, मैं...'
विदाई के वक्त प्रेमिका को देख सकपका गया दूल्हा, सच सामने आते ही दुल्हन ने लिया बड़ा फैसला
आज का राशिफल। 2 दिसंबर, 2023
हेट स्पीच के खिलाफ
यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी