सनबीम बलिया मूल विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस

On

बलिया : देश-विदेश की खबरों को सलीके से लिखकर जनमानस तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक रखने का प्रयास पत्रकारों द्वारा किया जाता है। उनके निर्भीक व अथक कार्य को सम्मानित करते हुए प्रत्येक वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। अपने विद्यार्थियों। को ज्ञान के विविध रंगों से रंगने के निमित्त प्रयासरत बलिया जिले के सनबीम स्कूल ने इस दिन को अपने विद्यार्थियों के साथ मिलकर जिले के पत्रकारों को सम्मानित करते हुए मनाया।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अखिलानंद तिवारी व अजीत ओझा को आमंत्रित कर सीनियर क्लास के बच्चों द्वारा तिलक लगाया गया व विद्यालय प्रशासन द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

IMG-20240503-WA0027


उत्तर प्रदेश समाचार संघ से जुड़े अखिलानंद तिवारी ने इस संदर्भ में बच्चों द्वारा बोले गए तथ्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप में से प्रत्येक बच्चा पत्रकार है। कलम की ताकत हर ताकत से बड़ी होती है। आप भी किसी मुद्दे पर अपने विचार प्रकाशनार्थ समाचार पत्र को भेज सकते हैं। कभी-कभी आप लोगों के लिए कालम भी आता है। सबसे बड़ी चुनौती इस समय पत्रकारों के सामने स्वतंत्र होकर समाज में घट रही हर घटना को सामने लाने की है। पर्यावरण संरक्षण का जिक्र करते हुए उन्होंने इसमें सब की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़े - इन तिथियों में बदले रूट पर चलेगी राजधानी समेत तीन ट्रेनें

IMG-20240503-WA0036

यह भी पढ़े - मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया पति , पत्नी अस्पताल से गायब

अजीत ओझा ने संकल्प हाल में आयोजित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर तत्व के दो पहलू होते हैं। पत्रकारिता करने के लिए समाज के प्रत्येक घटनाक्रम पर अपनी पैनी नजर रखनी होती है। अपने विचारों को कलम की धार देकर आम जनमानस के सामने सरल शब्दों से अपनी बात संप्रेषित करनी होती है। क्योंकि अखबार एक रिक्शे वाले से लेकर उच्च पदों पर बैठे पदाधिकारी तक पढ़ते हैं। उन्होंने विद्यालय के वरिष्ठ कक्षाओं के बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समुचित उत्तर दिया। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने बच्चों को आज के परिपेक्ष्य में समाचार पत्र की प्रासंगिकता को बताया।

यह भी पढ़े - बलिया: टाउन इंटर कॉलेज के छात्रों ने शत-प्रतिशत मतदान का संदेश कुछ इस तरह दिया।

Sunbeam school Ballia

कहा कि समाचार पत्र में प्रकाशित तथ्य एक अमिट सबूत की तरह हो जाते हैं। आज सोशल मीडिया का युग है। परंतु प्रिंट मीडिया का भी अपना एक अलग महत्व है। यह सदैव प्रासंगिक था, है और रहेगा। सुबह उठते ही सबकी नजर अखबारों पर पड़ती है। एक अखबार को अनेक व्यक्ति पढ़ते हैं। यह प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ है। समाज का आईना है। अगर कोई आवाज दब रही है, उसे मीडिया ही आम जनमानस के सामने लाता है।

Sunbeam school Ballia

पत्रकारों को सम्मानित कर हमें बड़े गर्व की अनुभूति हो रही है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के संदर्भ में कक्षा दसवीं की सृष्टि व समृद्धि, 11वीं की मेघना, 12वीं की सौम्या ने भी अपने विचारों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षक राजेश विक्रम सिंह, मोनिका दुबे व नवचंद्र तिवारी आदि थे। संचालन कक्षा 12वीं के प्रांजल सिंह व नंदिनी सिंह ने किया।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment