21 बीएयू स्टाफ सदस्यों ने बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता प्रशिक्षण पूरा किया।

On

रांची. बिरसा कृषि विवि अंतर्गत कर्मियों में कौशल विकास के उद्देश्य से वेटनरी कॉलेज में बेसिक कंप्यूटर साक्षरता एवं जागरूकता विषय पर एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. शुक्रवार को इसका समापन भी हो गया. डीन डॉ सुशील प्रसाद ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया. आयोजन सचिव डॉ नंदनी कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रशासन निदेशालय, अनुसंधान निदेशालय, नियंत्रक कार्यालय एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय के कुल 21 कर्मियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया. डॉ बसंत कुमार, डॉ नंदनी, डॉ थानेश उरांव, डॉ अबसार अहमद, डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह ने कामकाज करने की तकनीकी जानकारी दी.

डॉ सुरभि सिन्हा ने बेसिक फंक्शनल इंग्लिश की जानकारी दी. इस अवसर पर एसोसिएट डीन डॉ आलोक कुमार पांडेय तथा प्रशाखा पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment