Ballia Crime News: बलिया में मंदिर के पुजारी का झाड़ी में मिला शव, हत्या की आशंका

बासडीह, बलिया : खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की है।बांसडीह कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़सरी में स्थित बाबा अवनीनाथ महादेव के पुजारी सिंगारी दास का शव झाड़ी में मिला है। इसकी सूचना मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है। बांसडीह कोतवाली मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शव की दशा देखने से ऐसा लग रहा है कि पुजारी की हत्या कर फेंका गया है। बताया यह भी जा रहा है कि, मंदिर के पुजारी कल शाम करीब तीन बजे से गायब थे।

जानकारी के अनुसार अवनी नाथ बाबा के पुजारी राजनाथ तिवारी उर्फ सिंगारी दास (65) पुत्र स्व. रामजस तिवारी बड़सरी गांव के निवासी है। वे विगत तीस वर्षों से घर छोड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा अवनी नाथ शिव मंदिर की पूजा व सेवा करते थे। अवनी नाथ के पुजारी सिंगारी दास कल शाम लगभग तीन बजे से ही मंदिर से गायब थे। उनके शिष्यों व अन्य मंदिर के सेवादारों द्वारा उनकी काफी खोजबीन की गई। मंदिर में रात्रि की आरती भी उनके बिना हुई। पुजारी के परिजनों द्वारा भी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। वहीं मंगलवार की सुबह प्रति दिन अवनी नाथ बाबा की पूजा अर्चना करने जाने वाले लोगो की नजर सड़क के किनारे पड़े शव पर पड़ी तो हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े - लोक आस्था का पर्व हैं छठ पूजा : पं. मोहित पाठक से जानिएं सूर्य उपासना का महत्व और इसके लाभ

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software