जौनपुर पहुंचे पीएम मोदी, विपक्ष पर साधा निशाना, पूर्वांचल को लेकर किया यह बड़ा ऐलान

जौनपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा,"...ये पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का एक बड़ा हब बन रहा है। आने वाले 5 सालों में योगी और मोदी पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले हैं...।"

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हमारा रास्ता है संतुष्टिकरण, हर किसी को संतुष्ट करना, संतोष देना...दूसरी तरफ सपा हो, कांग्रेस हो, घमंडिया गठबंधन हो उनका मॉडल है तुष्टीकरण। उन्होंने कहा यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है, एक ऐसा प्रधानमंत्री जो दमदार सरकार चलाए, जिस पर दुनिया रौब न जमा सके, लेकिन वह भारत के दम-खम से दुनिया को परिचित करवाए।

यह भी पढ़े - JNCU में 'नारी सशक्तिकरण' पर काव्यपाठ : सायबा, प्राची, रुखसार और विनीता ने मारी बाजी

बता दें इस जौनपुर संसदीय सीट से भाजपा ने कृपाशंकर सिंह को जहां अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया। बता दें कि जौनपुर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। इस सीट पर साल 2019 में बसपा ने जीत दर्ज की थी। वहीं बसपा ने मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software