फिरोजाबाद: चिकित्सको व पेरामेडिकल स्टाफ को होली पर्व पर नही मिलेगा अवकाश

फिरोजाबाद: होली के त्यौहार पर चिकित्सक तथा चिकित्सा कर्मियों को अवकाश नहीं मिलेगा। त्यौहार को देख आपातकाल विभाग में कुछ बेड आरक्षित रहेंगे। जिससे त्यौहार के समय होली के हुड़दंग व  सड़क हादसों में घायल होने वाले मरीज को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

होली के त्यौहार पर होली के हुड़दंग की बजह से तथा सड़क हादसों की घटनाओं मैं अक्सर बढ़ोतरी हो जाती है।इसको लेकर आवश्यक चिकित्सा सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण ने निर्देश दिये है। समस्त स्वास्थ्य इकाइयों आपातकालीन व्यवस्थाओं चिकित्सा संस्थानों को 24 घंटे तैयार रहने को कहा गया है। 

यह भी पढ़े - बदायूं: कर्मचारियों ने भरी हुंकार, पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे इस बार 

इसको लेकर आपातकाल विभाग में कुछ बेड अतिरिक्त रूप से आरक्षित रखे जाएंगे। चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिये गये हैं। कि चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को बिना अपरिहार्य कार्यों के अवकाश स्वीकृत न करे। चिकित्सालय में एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की बात कही गई है।

होली के अवसर पर प्रायः केमिकल वाले रंगों के उपयोग से नेत्र एवं त्वचा से सम्बन्धित समस्याएं उत्पन्न होती हैं। चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कि समस्त इकाइयों पर नेत्र तथा त्वचा संबंधित दवाओं को पूरी व्यवस्था रखी जाये। त्वचा तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ की ऑनलाइन कॉल उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software