- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रतापगढ़
- प्रतापगढ़: सड़क पर रील बनाने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, सीज की 16 बाइक
प्रतापगढ़: सड़क पर रील बनाने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, सीज की 16 बाइक
जेठवारा /प्रतापगढ़: युवक के बर्थडे पार्टी में जुटे उसके दोस्तों ने जमकर हंगामा किया। सड़क पर रील बनाकर राहगीरों को परेशान किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 34 लोगों का शांति भंग में चालान कर पकड़ी गई 16 बाइकों को सीज कर दिया।
युवकों के हंगामे से परेशान ग्रामीणों व राहगीरों ने पुलिस से शिकायत की। सूचना पर एसओ जेठवारा धर्मेंद्र कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देख वहां भगदड़ मच गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर 48 युवकों के साथ 16 बाइक बरामद कर थाने उठा लाई। जिसमें प्रयागराज के होलागढ़, अचलुपुर निवासी अनिकेत यादव,अकोढ़िया मानधाता के अजीत कुमार सरोज, प्रयागराज मऊआइमा के निहाल सिंह पुरवा निवासी शंकर पासी,मोहित प्रजापति,विवेक पटेल,थम्मन का पुरवा का ऋतिक गौतम,राज कुमार गौतम कटरा गुलाब सिंह, शेखर सरोज मनेहू,नंद कुमार सरोज परशरामपुर,विवेक सरोज भिटारा बाघराय,नितिन कुमार उमरिया मऊआइमा,प्रयागराज, समेत 34 लोगो का शांति भंग में चालान कर दिया। पकड़ी गई 16 बाइक को सीज कर दिया।
पुलिस ने हिरासत में लिए नाबालिग बच्चों को हिदायत देते हुए उनके परिजनों को सौंपा दिया। एसओ जेठवारा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 34 लोगों का शांति भंग में चालान किया गया,मौके पर बरामद बाइकों को सीज कर नाबालिग बच्चों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।