बलिया : ड्यूटी पर तैनात सिपाही का बल्ब चुराते वीडियो वायरल !

On

Ballia News : जब चौकीदार ही चोर हो जाए तो जनता बेचारी कर ही क्या सकती है? सिकंदरपुर कस्बा में ऐसा ही एक नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसका विभिन्न सोशल साइट्स पर Video वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल Video की पुष्टि बलिया तक डॉट कॉम नहीं करता। वैसे पुलिस कर्मी की चोरी की करतूत देख, जहां स्थानीय लोग सकते में हैं। वही दबी जुबां इलाके में हो रही चोरियों को लेकर भी पुलिस को ही जिम्मेदार मानने लगे हैं। 

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बीते 20 अप्रैल को सिकंदरपुर कस्बा में एक पुलिस कर्मी रात को गस्त कर रहा है। इसी दौरान वह मोबाइल पर किसी से बात करते हुए इधर उधर टहल भी रहा है। बात करते हुए अचानक पुलिसकर्मी पास में जल रहे इलेक्ट्रिक बल्ब के पास पहुंचता है और उसे खोल कर अपनी जेब में रख लेता है।

फिर, पूर्ववत मोबाइल से बात करने में मशगूल हो जाता है।उसे लगा कि उसकी ये हरकत किसी के सामने नहीं आएगी, लेकिन वह गलत था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसे देख कर लाेगबाग दांतो तले अंगुली दबा रहे हैं। वैसे भी सिकंदपुर पुलिस की कार्यशैली को लेकर अक्सर सवालिया निशान लगाता रहता है।

बीते 20 अप्रैल की देर शाम हुई इस घटना ने एक बार फिर पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। लोगबाग चुटकी ले रहे हैं। अब तो पुलिस ने बल्ब चुराना शुरू कर दिया है। ऐसे में उनसे किस प्रकार की सुरक्षा की उम्मीद की जा सकती है। जिसके भरोसे आमजन की सुरक्षा हो वही सेंधमारी करने लगे तो फिर भरोसा किस पर किया जाय। 

यह भी पढ़े - प्रतापगढ़: पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पहुंचे डीएम व प्रेक्षक, देखी व्यवस्था

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: रामपुर कलां के एक होटल में दिल्ली पुलिस ने छह युवकों को पकड़ा, जानें पूरा मामला
Padma Awards:राष्ट्रपति ने डॉ.आरके धीमन को पद्मश्री पुरस्कार देकर किया सम्मानित
बरेली: रेल भोजनालय में ढंग का खाना मिल जाए तो गनीमत, सूची में शामिल कई भोजन उपलब्ध नहीं
चुनाव के समय अन्य जिलों में पुलिस ड्यूटी पर लगने से चोरी की अधिक आशंका रहती है : राजकिशोर
भगवान परशुराम पराक्रम के कारक, सत्य के धारक और चिरंजीवी हैं : डॉली शर्मा
बलिया : युवक की तलाश में जुटे थे परिजन, तभी मिली दिल को झकझोर देने वाली खबर
बलिया से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडेय ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन