बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल और आंगनबाडी केंद्र मिलकर करें काम: बीएसए

On

बलिया : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन बुधवार को टाउन हॉल के बापू भवन में किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित इस उत्सव में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षक और शिक्षिकाओं से निपुण भारत मिशन के तहत बालवाटिका के सफल संचालन पर वक्ताओं ने जोर दिया। कहा कि आप जब बच्चों को बाल वाटिका में सिखाकर उठना बैठना, अंकों का ज्ञान, वर्णमाला का ज्ञान कराएंगे, तभी हमारे बच्चे एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण करेंगे।

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी व स्कूल के बीच की दूरी को समाप्त करने के लिए ही आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी बनाया गया है। सभी शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्कूलों में आने वाले बच्चों को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने के लिए खेल-खेल में पढ़ाने को कहा। बताया कि छोटे बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना जरूरी है। आंगनबाड़ी से बच्चे स्कूल जाते हैं, इसके चलते कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि उनकी नींव मजबूत बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही न करें। बताया कि 3 वर्ष की आयु पूर्ण करने बाले बच्चों को आंगनबाड़ी में प्री प्राइमरी शिक्षा की शुरुआत करने का अवसर मिला है और 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर उसका नामांकन प्राथमिक विद्यालय में किया जाता है। इसलिए इन तीन वर्षो में बच्चे की शिक्षा का पहला चरण महत्वपूर्ण होता है। अगर इन तीन वर्षों में बच्चा सही से सीख लेता है तो प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने में उसे कोई कठिनाई नहीं होगी।
 
Ballia News
 

एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने पुनः भारत एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। वहीं, डायट प्रवक्ता सुमित कुमार भास्कर ने को लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों को लेकर तमाम जानकारियां दी। एसआरजी चित्रलेखा सिंह ने माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम तथा आदर्श बाल वाटिका कक्षा कक्ष की रूपरेखा का प्रस्तुतीकरण किया। एसआरजी संतोष चंद तिवारी ने समुदाय एवं अभिभावकों की पूर्व प्राथमिक शिक्षा में भूमिका पर प्रकाश डाला।उत्सव का शुभारम्भ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रसड़ा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से किया। जबकि स्वागत गीत की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रेवती की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। संचालन नगर क्षेत्र के एआरपी डॉ. शशि भूषण मिश्रा व आभार व्यक्त जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) ओम प्रकाश सिंह ने किया।

यह भी पढ़े - Fatehpur Accident: स्कार्पियों सवार ने बाइक में मारी टक्कर...दो युवकाें की मौत, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार

Ballia News

इन्हें मिला सम्मान

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्री प्राइमरी हेतु किए जाने वाले प्रयासों से जन समुदाय को अवगत कराने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय से प्रत्येक शिक्षा-क्षेत्र से दो निपुण छात्रों को प्रमाण पत्र मोमेंटो एवं स्टेशनरी तथा  उत्कृष्ट नोडल शिक्षक, नोडल शिक्षक संकुल, नोडल आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं स्टेशनरी से बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सम्मानित किया। इसमें दुबहर शिक्षा क्षेत्र से नोडल शिक्षक अखिलेश सिंह व निशा सिंह कम्पोजिट विद्यालय डुमरी, प्रतिमा उपाध्याय प्रावि अमृतपाली, राजेश पांडे नोडल संकुल शिक्षक कंपोजिट विद्यालय दुबहर मिल्की, विपिन जायसवाल कन्या प्रावि मझौली के अलावा बच्चों में रवि कुमार व सोनाक्षी वर्मा कंपोजिट विद्यालय डुमरी, खुशी पांडे प्रावि अमृतपाली शामिल हैं।

निभाई सक्रिय भूमिका

कार्यक्रम में एआरपी भवतोष कुमार पांडे, लालजी यादव, राम रतन सिंह यादव, सुनील कुमार सिंह यादव, विजय कुमार ,प्रभाकर राय, अल्ताफ अहमद, विनोद यादव, राम प्रकाश सिंह, रवि यादव, अशोक कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, प्रतिमा उपाध्याय, मंदाकिनी द्विवेदी, रंजना पांडे, प्रीति गुप्ता, रामप्रकाश सिंह, पूनम सिंह, संजीव मौर्य, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, सरफुद्दीन अंसारी, आईटी टीचर जितेंद्र कुमार सिंह, अनुदेशक अवधेश कुमार तथा अन्य द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

बरेली: जिलाधिकारी ने परखी वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षाकर्मियों को दिए ये निर्देश 
संभल : कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आगरा में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का मिला शव, भीतर का नजारा देख रह गए सन्न
ललितपुर में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लगे एसएपीडी पुलिसकर्मी की मौत
दहेज लोभी पति ने ढाया जुल्म, पत्नी का सिर मुंडवाया और नाजुक अंगों में डाला लाल मिर्च पाउडर
पीलीभीत: अचानक ढह गया श्रमिक का मकान, मलबे में परिवार दबा...महिला की हालत गंभीर
Ayodhya news: मतदान स्थल पर अयोध्या मेयर ने लांघी सीमा, तस्वीर वायरल