Road accident in Ballia : बलिया में बाइकर्स को बचाने में पलटी स्कार्पियो, आठ रेफर

On

बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कासिमाबाद मार्ग पर सरदासपुर गेट के पास शुक्रवार को मुंडन संस्कार कराकर वापस लौट रही स्कार्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में स्कार्पियो चालक सहित एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया। आठ लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के नीबू गांव निवासी सुदर्शन गोंड के पुत्र राधेश्याम के दो पुत्रों ओम 3 वर्ष व सोम 5 वर्ष का मुंडन संस्कार कराने के लिए परिवार के लोग बलिया गंगा घाट पर गये हुए थे। मुंडन संस्कार के बाद परिवार व रिश्तेदार स्कार्पियो से गांव वापस लौट रहे थे। स्कार्पियो गांव से एक किमी पूर्व सरदासपुर गेट के समीप पहुंची थी कि अचानक सामने बाइक सवार के  आ जाने से स्कार्पियो चालक उसे बचाने के प्रयास में स्कार्पियो से अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई।

दुर्घटना में नीबू निवासी चालक अरविंद (30), कुरेम गांव निवासी सुजीत (31), नीबू गांव निवासी कांस्टेबल रामबाबू  (40), सतीश (16) पुत्र डब्लू, हिमांशु पुत्र सुभाष (8),  विवेक पुत्र छट्ठू (17), बेबी (40), सावित्री (50), नंदनी पुत्री सुदर्शन(14),  खुशबू पुत्री अशोक (16), नगरा थाना क्षेत्र के इंदासो निवासी हर्ष पुत्र अरुण (13), मुन्नी (36) घायल हो गईं। घायलों में चालक अरविंद, हिमांशु, सतीश, रामबाबू, सुजीत, मुन्नी, सावित्री, खुशबू की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: रामपुर कलां के एक होटल में दिल्ली पुलिस ने छह युवकों को पकड़ा, जानें पूरा मामला
Padma Awards:राष्ट्रपति ने डॉ.आरके धीमन को पद्मश्री पुरस्कार देकर किया सम्मानित
बरेली: रेल भोजनालय में ढंग का खाना मिल जाए तो गनीमत, सूची में शामिल कई भोजन उपलब्ध नहीं
चुनाव के समय अन्य जिलों में पुलिस ड्यूटी पर लगने से चोरी की अधिक आशंका रहती है : राजकिशोर
भगवान परशुराम पराक्रम के कारक, सत्य के धारक और चिरंजीवी हैं : डॉली शर्मा
बलिया : युवक की तलाश में जुटे थे परिजन, तभी मिली दिल को झकझोर देने वाली खबर
बलिया से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडेय ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन