Ballia News: शिक्षक को दी गई विदाई, नम हुई सभी की आंखें, बलिया जिलाध्यक्ष ने की यह अपील

On

Ballia News : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बांसडीह के अध्यक्ष शर्मानाथ यादव समेत सेवानिवृत शिक्षकों का विदाई समारोह बीआरसी बांसडीह पर आयोजित कर संगठन ने सम्मानित किया। सेवानिवृत होने वाले शिक्षक शर्मानाथ यादव, मालती सिंह, धीरेंद्र कुमार को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बांसडीह के पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्रम व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

Ballia News

यह भी पढ़े - महासंग्राम बनाम तिलक और तलवार : क्या नेता जी मुस्लिम वोटरों के सहारे खिला पाएंगे कमल

समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा. घनश्याम चौबे ने कहा कि आप लोग शिक्षा जगत में हमारी यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। समय-समय पर शिक्षक हितों के संघर्षों में आप लोगों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। आप केवल शिक्षक ही नहीं, बल्कि मार्गदर्शक भी रहे है। डॉ चौबे ने कहा कि शिक्षक आजीवन ज्ञान की धारा से जुड़े रहते हैं, लिहाजा वह कार्य से निवृत्त हो सकता है, शिक्षण कार्य से कभी निवृत्ति नहीं हो सकता।

जिला संरक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आप सभी द्वारा दिया गया अमूल योगदान वंदनीय है। हमें आप सभी से आकांक्षा है कि आपका सानिध्य हमें हमेशा मिलता रहे। उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया समाज में अनवरत चलती रहती है। विद्यालय शिक्षा उसका एक अंग है। आप सभी विद्यालय कार्यों से निवृत हो रहे हैं, लेकिन आजीवन आपके ज्ञान का लाभ पूर्ण समाज को मिलता रहे यही कामना है।

सेवानिवृत विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बांसडीह अध्यक्ष शर्मानाथ यादव ने कहा कि आप लोगों के इस अभूतपूर्व विदाई समारोह ने हमें अभिभूत कर दिया है।हमें अपने शिक्षक भाइयों से गुजारिश है कि हमें कभी "अलविदा" ना कहना। हम कल भी हम आपके बीच थे, आज भी है और आगे भी आपके प्यार के आगोश के लिए आतुर रहूंगा।

समारोह के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसडीह सुनील कुमार चौबे ने कहा कि विदाई का यह पल अत्यन्त ही मार्मिक है, क्योंकि हम सेवानिवृत हो रहे अपने कुशल और योग्य शिक्षकों के सानिध्य से वंचित होने जा रहे हैं। इन्हीं कुशल गुरुओं की बदौलत विभाग अपने शीर्ष को प्राप्त कर सका है। श्री चौबे ने सेवानिवृत शिक्षकों के स्वस्थ्य और दीर्घायु की कामना के साथ समय-समय पर विभाग को अपने अमूल्य अनुभव से लाभन्वित कराते रहने की अपेक्षा भी की।

समारोह को सुरेश वर्मा, नंदलाल मोर्य, राजकुमार गुप्ता, सुनील गुप्ता, मोइनुद्दीन अंसारी, ओंकारनाथ पांडे, जनार्दन दुबे, रविंद्र तिवारी, संदीप सिंह, बालेश्वर वर्मा, राधेश्याम प्रसाद, छोटेलाल, वंदना गुप्ता, सुगंधा मिश्रा, सुमन,हरेराम सिंह,कृष्ण कुमार सिंह,सुमित्रा यादव, जयशंकर प्रसाद, विनय शंकर तिवारी, अजीत दुबे आदि ने संबोधित किया। संचालन जनार्दन दुबे ने किया।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

बलिया : बाइक खड़ी कर अपने क्वार्टर में गया शख्स, वापस लौटा तो उड़े होश
Ballia News : सरेराह महिला की गले से झपटमारों ने झपटी सोने की चेन
कचहरी में अधिवक्ताओं से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने मांगा आशीर्वाद
Mansthali Education Centre Reoti : समरकैंप में मस्ती और धमाल के बीच निखरी बच्चों में छिपी प्रतिभा, प्रदर्शनी बनीं गवाह
बरेली: जिलाधिकारी ने परखी वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षाकर्मियों को दिए ये निर्देश 
संभल : कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आगरा में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का मिला शव, भीतर का नजारा देख रह गए सन्न