Ballia : बस के चक्कर में पलटी बाइक, दोस्तों को रौंदते हुए निकला टेम्पो ; युवक की मौत

On

बलिया : रसड़ा-बलिया मार्ग पर माधोपुर गांव के पास बुधवार की शाम बस से ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच, सामने से आ रहा टेम्पो ने दोनों युवकों को चपेट में ले लिया। घायल युवकों को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हें इलाज के लिए मऊ ले जा रहे थे, लेकिन एक युवक की मौत रास्ते में ही हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर निवासी राजेश पांडेय (40) रसड़ा के मंदा गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में गये थे। वहां से गांव आने के लिए वाराणसी से रतसर होकर पचखोरा तक चलने वाली बस पकड़ने के लिए रसड़ा पहुंचे तो बस निकल चुकी थी। इस दौरान राजेश बस को पकड़ने के लिए रसड़ा कस्बा के सोनईडीह निवासी अपने दोस्त मुन्ना राजभर (32) को मोबाइल से फोन करके बुलाया।

यह भी पढ़े - डीपीआरओ ने गोसाईगंज के कई मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं की जांच की

मुन्ना अपनी बाइक से राजेश को बस पकड़वाने के लिए चल दिया। माधोपुर गांव के पास बाइक सवार बस को रोकवाने के लिए ओवरटेक करके आगे निकलने के प्रयास में थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। दोनों घायलावस्था में खुद को संभालते, तब तक सामने से तेज रफ्तार टेम्पो की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी रसड़ा से परिजन व रिश्तेदार उन्हें इलाज के लिए मऊ लेकर जा रहे थे, लेकिन रतसर निवासी राजेश पांडे की रास्ते में मौत हो गई। मुन्ना को मऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव 2024 : किसकी बिगाड़ेगी ताल हाथी की सुस्त चाल?
करछना में इंडिया गठबंधन जनसभा में राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव साझा किया मंच
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज
महासंग्राम बनाम तिलक और तलवार : क्या नेता जी मुस्लिम वोटरों के सहारे खिला पाएंगे कमल
मंत्रियों ने नेतन्याहू को दिया अल्टीमेटम कहा- मांग नहीं मानेंगे तो 8 जून को…
टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में, जानें महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव
मप्र में नर्सिंग घोटाले में जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक 10 लाख रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार