Ballia Crime : गोली मारकर चचिया ससुर की हत्या करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

On

Ballia News : बिल्थरारोड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में सोमवार की देर रात चचेरे ससुर एवं बांसडीह नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन रेनू सिंह के प्रतिनिधि रहे शत्रुघ्न सिंह की (51) हत्या में नामजद शिक्षक मनीष सिंह को उभांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Ballia News : बिल्थरारोड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में सोमवार की देर रात चचेरे ससुर एवं बांसडीह नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन रेनू सिंह के प्रतिनिधि रहे शत्रुघ्न सिंह की (51) हत्या में नामजद शिक्षक मनीष सिंह को उभांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धारा 302 भादवि व 30/25 ए एक्ट के तहत चालान न्यायालय कर दिया।   

बता दें कि नगर पंचायत बांसडीह की पूर्व चेयरमैन रेनू सिंह के प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह सोमवार की देर रात पूर्व चेयरमैन नंदलाल सिंह की पुत्री के घर बेल्थरारोड के वार्ड नंबर 10 स्थित आवास पर गए थे। वहीं किसी बात को लेकर आरोपी मनीष सिंह ने अपने लाइसेंसी हथियार से गोली चला दी, जिससे शत्रुघ्न सिंह की मौत हो गई। मामले में मृतक की पुत्री कोमल सिंह ने उभांव थाने में तहरीर दी कि उसके जीजा मनीष सिंह पुत्र स्व. रमाशंकर सिंह (निवासी :वार्ड नं. 10 कस्बा बेल्थरारोड, थाना उभांव) ने उसके पिता शत्रुध्न सिंह (निवासी : बांसडीह) को पिस्टल से गोली मार कर हत्या कर दी। 

पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त मनीष सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इस दौरान अभियुक्त ने बताया गया कि मैंने अपने लाइसेंसी पिस्टल से गुस्से में अपने चचिया ससुर को गोली मार दिया था, अब पता चल रहा है कि उनकी मृत्यु हो गयी है। मेरे चचिया ससुर हमेशा दवा इलाज के नाम पर मुझे परेशना करते थे। इसी वजह से मैंने गुस्से में यह घटना कारित कर दिया। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल मय खोखा कारतूस बरामद किया है। 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी
UP News : कानपुर में हुए टीचर राजेश गौतम हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। राजेश का एक्सीडेंट नहीं, बल्कि...
हर दिल में उतरी उप डाकपाल के सम्मान में बलिया डाक अधीक्षक की ये पंक्तियां
बलिया : थाने पहुंची किशोरी बोली - 'मेरा अपहरण नहीं हुआ था, मैं...'
विदाई के वक्त प्रेमिका को देख सकपका गया दूल्हा, सच सामने आते ही दुल्हन ने लिया बड़ा फैसला
आज का राशिफल। 2 दिसंबर, 2023
हेट स्पीच के खिलाफ
यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी