बलिया में सर्पदंश से महिला की मौत : उपले बाहर ले जाते समय सर्प ने काटा, दो मासूम बच्चियों के सर से पहले पिता का साया, फिर माँ का साया

On

Ballia News: बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सवरूपुर गांव में उपला निकालते समय एक महिला को सांप ने काट लिया.

Ballia News: बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सवरूपुर गांव में उपला निकालते समय एक महिला को सांप ने काट लिया. परिजन महिला को सीएचसी रसड़ा ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सवरूपुर निवासिनी लालसा देवी (35) वर्ष पत्नी स्व. केदारनाथ राजभर अपने घर में गोबर के उपले हटा रही थी। इसी दौरान गोबर हटाते समय गोबर में बैठे सांप ने उसे डस लिया। सर्पदंश से लालसा देवी कुछ ही देर में बेहोश हो गयी. परिजन लालायित होकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद लालासा को मृत घोषित कर दिया।

लालसा ही दोनों बेटियों का पालन-पोषण करती थी। बताया जाता है कि लालसा के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. मृतक लालासा की दो बेटियां हैं जिसमें बड़ी बेटी 6 साल और छोटी बेटी 3 साल की है. मासूम बेटियों को यह भी नहीं पता कि पिता का साया उनके सिर से उठ चुका है और अब उन्हें मां के आंचल की छांव भी नहीं मिलेगी। बताया जाता है कि पति की मौत के बाद वह अपनी दो मासूम बेटियों के पालन-पोषण के लिए तरस रही थी। मां की मौत के बाद बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी
UP News : कानपुर में हुए टीचर राजेश गौतम हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। राजेश का एक्सीडेंट नहीं, बल्कि...
हर दिल में उतरी उप डाकपाल के सम्मान में बलिया डाक अधीक्षक की ये पंक्तियां
बलिया : थाने पहुंची किशोरी बोली - 'मेरा अपहरण नहीं हुआ था, मैं...'
विदाई के वक्त प्रेमिका को देख सकपका गया दूल्हा, सच सामने आते ही दुल्हन ने लिया बड़ा फैसला
आज का राशिफल। 2 दिसंबर, 2023
हेट स्पीच के खिलाफ
यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी