
Train accident in ballia: मांझी पुल पर ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ घायल हो गया
Train accident in ballia: शनिवार को छपरा-बलिया रेलखंड पर मांझी के पास रेल पुल पर ट्रेन से गिरकर अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. रेल पुल में पटरी बदलने के कार्य में लगे मजदूरों ने रेल पुल के पियर नंबर छह व सात के बीच पटरियों के पास खून से लथपथ घायल व्यक्ति को पड़ा देखा.
Train accident in ballia: शनिवार को छपरा-बलिया रेलखंड पर मांझी के पास रेल पुल पर ट्रेन से गिरकर अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. रेल पुल में पटरी बदलने के कार्य में लगे मजदूरों ने रेल पुल के पियर नंबर छह व सात के बीच पटरियों के पास खून से लथपथ घायल व्यक्ति को पड़ा देखा.
मजदूरों ने तुरंत उसे उठाकर रेल पुल से बाहर निकाला और रेलवे पुलिस की मदद से एंबुलेंस से मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे छपरा रेफर कर दिया। घायल कौन था, कहां जा रहा था और किस ट्रेन से गिरा, इसका पता नहीं चल सका है। घायल व्यक्ति के सिर व पैर पर कट के कई निशान दिखाई दे रहे हैं। उसने शर्ट और पैंट पहन रखी है, हालांकि उसकी जेब से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है। खबर लिखे जाने तक बेहोशी की हालत में घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा था. फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List