बलिया : ब्लॉक स्तरीय 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' कार्यक्रम में दिखा उत्सवी माहौल, 45 निपुण बच्चे सम्मानित.

बैरिया, बलिया : ब्लाक संसाधन केंद्र बैरिया के प्रांगण में सोमवार को बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चैयरमैन बैरिया शांति देवी व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार, एडीओ (पंचायत) उमेश सिंह, सीडीपीओ राकेश कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्राथमिक विद्यालय धरमबाग़ की छात्रा स्नेहा पासवान द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।    

IMG-20240311-WA0027

यह भी पढ़े - बलिया में अभी-अभी भीषण Road Accident, चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत

उप जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का सार्थक प्रयास है। छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है, उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाय।

सीडीपीओ राकेश कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्रों और परिषदीय विद्यालयों के मध्य आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अप्रैल माह में शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सुझाव दिया। वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ बैरिया के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना है। कार्यक्रम में ब्लॉक के 45 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

अध्यक्षीय सम्बोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने नामांकन व उपस्थित बढ़ाने के साथ ही निपुण लक्ष्य पर जोर दिया। रमेश तिवारी, प्रदीप यादव, रामेश्वर उपाध्याय, एआरपी सुशील वर्मा एवं विजय राय ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। पीयूष ठाकुर, जीवन ज्योति वर्मा, संजीव तिवारी, निर्भय सिंह, सतीश पण्डेय की सक्रियता रही। अतिथियों का स्वागत भरत गुप्ता एवं संचालन श्यामनन्दन मिश्र मन्टू ने किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Fatehpur Crime: दिलीप सैनी हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार Fatehpur Crime: दिलीप सैनी हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार
फतेहपुर: जनपद में पिछले दिनों हुए पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के बाद जनपद भर में आक्रोश है। मुख्य आरोपियों की...
Sitapur News: तेज बुखार से गई ग्राम प्रधान की जान, लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल में चल रहा था इलाज
Janeshwar Mishra Park: जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग शूट हुआ महंगा, देनी होगा मोटी रकम
Kanpur: जहरीली गैस से मजदूर की मौत, सीवर टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
आज खरना, प्रसाद ग्रहण करने के बाद शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला उपवास
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software