- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : ब्लॉक स्तरीय 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' कार्यक्रम में दिखा उत्सवी माहौल, 45 निपुण बच्चे सम्मान...
बलिया : ब्लॉक स्तरीय 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' कार्यक्रम में दिखा उत्सवी माहौल, 45 निपुण बच्चे सम्मानित.
बैरिया, बलिया : ब्लाक संसाधन केंद्र बैरिया के प्रांगण में सोमवार को बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चैयरमैन बैरिया शांति देवी व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार, एडीओ (पंचायत) उमेश सिंह, सीडीपीओ राकेश कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्राथमिक विद्यालय धरमबाग़ की छात्रा स्नेहा पासवान द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का सार्थक प्रयास है। छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है, उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाय।
सीडीपीओ राकेश कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्रों और परिषदीय विद्यालयों के मध्य आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अप्रैल माह में शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सुझाव दिया। वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ बैरिया के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना है। कार्यक्रम में ब्लॉक के 45 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
अध्यक्षीय सम्बोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने नामांकन व उपस्थित बढ़ाने के साथ ही निपुण लक्ष्य पर जोर दिया। रमेश तिवारी, प्रदीप यादव, रामेश्वर उपाध्याय, एआरपी सुशील वर्मा एवं विजय राय ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। पीयूष ठाकुर, जीवन ज्योति वर्मा, संजीव तिवारी, निर्भय सिंह, सतीश पण्डेय की सक्रियता रही। अतिथियों का स्वागत भरत गुप्ता एवं संचालन श्यामनन्दन मिश्र मन्टू ने किया।