
बलिया में युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत : गंगा में दशहरे पर आस्था की डुबकी लगाने गया था, बिहार का रहने वाला था युवक; बुआ के घर आया
Ballia News: बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझौंवा गंगा में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
Ballia News: बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझौंवा गंगा में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जाता है कि बिहार प्रांत का रहने वाला एक युवक यहां अपनी मौसी के यहां आया हुआ था. हादसे से युवक के परिजनों व परिजनों में कोहराम मच गया है.
बिहार राज्य के छपरा जिला अंतर्गत मांझी थाना क्षेत्र के घोरहाट, मठिया निवासी सोना लाल भारती का पुत्र सुमित भारती (18) हल्दी थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव में मौसी के घर आया हुआ था. मंगलवार की सुबह गंगा दशहरा पर सुमित अपने चाचा हरिकृष्ण उर्फ बेचू गिरी के साथ गंगा स्नान करने गया था.
डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया
जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से सुमित डूबने लगा। आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस सुमित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी ले गई, जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List