एक मई से होगा छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचलन, देखें समय-सारिणी

On

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05115/05116 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 01 मई से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 02 मई से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 09 फेरों हेतु किया जायेगा। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 

 
05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01 मई से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं0 से 03.05 बजे, बरेली जं0 से 06.50 बजे तथा मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी। 
 
वापसी यात्री में 05116 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 02 मई से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.45 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.55 बजे, बरेली जं0 से 19.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर जं0 से 00.15 बजे, बुढ़वल से 02.28 बजे, गोंडा से   03.30 बजे, बस्ती से 04.43 बजे, खलीलाबाद से 05.14 बजे, गोरखपुर से 06.25 बजे, देवरिया सदर से 07.25 बजे तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 09.30 बजे पहुंचेगी। 
Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment