तस्करों से मुठभेड़ में एक घायल,बरामद किए साढ़े 13 लाख रुपए और आधा किलो से ज़्यादा सोना

On

रामपुर:  थाना मिलक पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम के द्वारा 9/10 मई की रात्रि में सदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की चौकिंग की जा रही थी।चैैकिंग के दौरान एक गाड़ी आती दिखाई दी जिसे रोकने पर बैठे कुछ व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखकर धनेली उत्तरी कट से नवदिया चौराहे की तरफ गाडी भगाने का प्रयास किया।पुलिस टीम द्वारा का गाडी का पीछा करने पर गाडी को घेर कर रोकने की कोशिश की तो गाडी में से 03 व्यक्ति उतकरकर खाली पडे खेत के अन्दर भागने लगे और उनमे से 02 व्यक्तियो ने पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से फायर किया।पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें एक व्यक्ति के टांग में गोली लगने से घायल हो गया,जिसको 02 साथियोें सहित मौके पर गिरफ्तार किया गया।

जिसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि रात्रि में पुलिस टीम मिलक और एसओजी द्वारा चैकिंग की जा रही थी एक कार आती दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रोका गया उन्होंने कार को वापस मोड़ कर भगाया जहां जाकर वह अटक गई और उन्होंने पुलिस पर फायर किया आत्मरक्षार्थ पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दो अन्य बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पूछताछ में शफ़ीक़ उर्फ गटवा नाम के बदमाश ने बताया जो कि जिले का हिस्ट्रीशीटर है और साथ ही साथ उसे पर लूट डकैती के कई मुकदमे दर्ज हैं।साथ ही साथ उनके पास से दो पीली धातु के गोले बरामद हुए और लगभग 8 लाख बरामद हुए और अवैध शस्त्र बरामद हुए कार बरामद हुई।

यह भी पढ़े - कचहरी में अधिवक्ताओं से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने मांगा आशीर्वाद

पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह और उनके 5 अन्य साथी उन्होंने मिलक बॉर्डर पर जो कुछ लोग सोना लेकर आ रहे थे उनसे लूट की थी जिसमे 4 गोले लूटे थे जिसमे से 2 उन्होंने दिल्ली में बेच दिये थे और दो आज बेचने की फिराक में आये थे इस तरह इनसे दो पीली धातू के 35 से 36 लाख रुपए कीमत के गोले और कुल साढ़े 13 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।यह पेट मे तरल पदार्थ के तौर पर और कंडोम के ज़रिए बांधकर सोने की तस्करी करते थे इसमें एक सीआरपीएफ के जवान भी शामिल था जिसके पास रिवाल्वर था उसे लूट में इस्तेमाल करता था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया इसकी रामपुर में पोस्टिंग थी और अमरोहा का निवासी है।

कस्टम अधिकारियों को सूचना भेजी जाएगी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों में शफीक उर्फ गटुआ निवासी मौ0 नीम कस्वा व थाना टाण्डा,जिला रामपुर,इन्तकाब अली पुत्र इस्तकार हुसैन निवासी ग्राम टिकिया फतेहपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा,मौ0 दानिश पुत्र अब्दुल मुत्तलिव निवासी ग्राम टिकिया फतेहपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा,मौ0 जिशान पुत्र अमीर अहमद निवासी पडाव थाना टाण्डा जिला रामपुर,मौ0 रिजवान पुत्र मुजमिल्ल नि0 लालू नगला थाना शहजादनगर,जिला रामपुर शामिल हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment