शहीद दिवस पर याद किये गए भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव

रायबरेली। शहर के मधुबन मार्केट रायबरेली में देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हॅंसते-हॅंसते न्योछावर करने वाले तीन वीर सपूतों के बलिदान को याद कर शहीद दिवस मनाया गया।  डीबी इनसुलेशन के प्रबंधक सुरेश दीक्षित ने सर्वप्रथम व्यापारियों के साथ शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पितकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

श्री दीक्षित ने अपने संबोधन में बताया कि 23 मार्च  1931 को आजादी की लड़ाई में शामिल क्रांतिकारी भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरू को फांसी दी गयी थी। अंग्रजी हुकूमत में कोर्ट ने सेन्ट्रल असेम्बली में बम फेकने के आरोप में इन तीन क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दी और भारतीयों के आक्रोश के डर के कारण तय तारीख से एक दिन पहले ही गुपचुप तरीके से तीनों को फांसी पर लटका दिया। इन्हीं अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए हम शहीद दिवस मनाते है। डीबी इंसुलेशन एंड इंजीनियरिंग कंपनी और यूपीएमएसआरए के तत्वाधान में मनाया गया । इस अवसर पर सुशील सिंह सचिव, वी एन गुप्ता
कोषाध्यक्ष, मुकेश शर्मा
सीएससी संयोजक,प्रशांत मिश्रा,
राजेश सिंह,जे बी सिंह,अभिनव मिश्रा,शुभम पांडे उमेश दीक्षित उमेश दीक्षित समेत सैकड़ो व्यापारी साथी उपस्थित रहे ।
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software