बलिया : अनन्या बनीं स्कूल टॉपर, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही नरगीश और क्षमा ; भावुक महौल में अंक पत्र वितरित

On

बलिया : जिले के बेसिक स्कूलों में 30 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इसी कड़ी में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय हल्दी नम्बर दो में भी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कक्षा 5वीं में अनन्या यादव ने सर्वाधिक अंक हासिल कर क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर नरगिश तथा तीसरे स्थान पर क्षमा मिश्रा रही। 

PS Haldi No 2

यह भी पढ़े - बलिया से घर लौट रहे थे विशाल, रास्ते से झपट ले गई मौत

प्रधानाध्यापक श्रीप्रकाश मिश्र ने क्लास में टॉप 10 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, जेमेट्री बाक्स, कलर किट, मोम कलर तथा पेंसिल बाक्स देकर सम्मानित किया। वहीं, क्लास के सभी बच्चों को पेन भेंटकर उत्साहवर्धन किया गया।प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में व्यक्ति को पहचान मिलती है। अच्छी शिक्षा का बहुत महत्व होता है। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि वह खूब मेहनत करें और आगे की कक्षाओं में भी अच्छे अंक लाकर अपना और अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का नाम रोशन करें। इस मौके पर शिक्षक राकेश यादव, रामकिंकर यादव, विनीता तिवारी, रंजू, ललीता यादव व बेबी देवी के अलावा अभिभावक मौजूद रहे।

PS Haldi No 2

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts