बलिया : हम करते है बेपनाह मुहब्बत... नहीं रह सकते एक दूजे के बिना, मंदिर में 'एक' हुआ प्रेमी जोड़ा

On

बैरिया, बलिया : घर से गायब प्रेमिका प्रेमी के घर मिली तो परिजनों ने डायल 112 पर फोन किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और प्रेमिका के साथ प्रेमी को भी थाने ले गई, जहां दोनों ने अपने बालिग होने का प्रमाण पत्र थानाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया। दोनों ने स्पष्ट किया कि वे बालिग है। उन्हें अपना फैसला लेने का अधिकार है। उसके बाद काली मंदिर मुरली छपरा में जाकर दोनों ने शादी रचा ली। पुलिस व परिजन चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए।

घटना दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपतिपुर (धतूरी टोला) की है, जहां के अरुण कुमार मौर्य पुत्र राजेश कुमार मौर्य का काफी दिनों से दलन छपरा मौजा के जमीन बढ़ी गांव की एक स्वजातीय युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रोज ही मोबाइल से बातचीत और ऑनलाइन चैटिंग हो रही थी। सोमवार की रात अपने प्रेमी अरुण मौर्य के घर प्रेमिका पहुंच गई। इसकी जानकारी  परिजनों को हुई तो उन्होंने 112 नंबर पुलिस को फोन किया। पुलिस बिना देर किए मौके पर पहुंचकर प्रेमी प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां दोनों ने पुलिस के सामने कहा कि हम दोनों बालिग हैं। हमारा अधिकार है अपने मनमर्जी से शादी करना।

हम दोनों स्वजातीय भी हैं। एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। यह सुनते ही परिजन सहम गये। बाद में दोनों थाने से निकलकर मुरली छपरा स्थित काली मंदिर पहुंचे, जहां दोनों ने शादी रचा ली। दोनों ने धार्मिक रीति रिवाज से शादी किया। शादी के बाद प्रेमी अपने प्रेमिका को पत्नी बनाकर घर लेकर चला गया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय है। इस बाबत पूछने पर दोकटी थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि दोनों बालिग हैं। अपने मनमर्जी के मालिक हैं। पुलिस बालिग लोगों की शादी नहीं रोक सकती है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: रामपुर कलां के एक होटल में दिल्ली पुलिस ने छह युवकों को पकड़ा, जानें पूरा मामला
Padma Awards:राष्ट्रपति ने डॉ.आरके धीमन को पद्मश्री पुरस्कार देकर किया सम्मानित
बरेली: रेल भोजनालय में ढंग का खाना मिल जाए तो गनीमत, सूची में शामिल कई भोजन उपलब्ध नहीं
चुनाव के समय अन्य जिलों में पुलिस ड्यूटी पर लगने से चोरी की अधिक आशंका रहती है : राजकिशोर
भगवान परशुराम पराक्रम के कारक, सत्य के धारक और चिरंजीवी हैं : डॉली शर्मा
बलिया : युवक की तलाश में जुटे थे परिजन, तभी मिली दिल को झकझोर देने वाली खबर
बलिया से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडेय ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन